Breaking News

मिर्जापुर – आकाशवाणी वाराणसी द्वारा किसान चौपाल का किया गया हंस आश्रम नदिहार मेंभव्य आयोजन- एवं किसानो को दी गयी विशेष जानकारियां

Ibn24x7news रिपोर्टर -वेद प्रकाश मिश्र राजगढ़,मीरजापुर संवाददाता

राजगढ़- मिर्जापुर-विकास खण्ड राजगढ़ क्षेत्र के नदीहार गांव के अन्तर्गत हंस आश्रम मे आकाशवाणी वाराणसी द्वारा किया गया किसान चौपाल का आयोजन आज बुधवार को किसान मित्रो के आयोजन कर्ता सीता राम सिंह के मेहनत कठोर प्रयासों द्वारा कराया गया किसानो के इस चौपाल के अगल-बगल के गावो के सैकड़ों किसान इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे ग्रामप्रधान संगीता सिंह के द्वारा किसानों के हित के लिए मुर्गी पालन मछली पालन व भेड़ पालन की जानकारी एवं रखरखाव और टीकाकरण इत्यादि की बिशेष जानकारी अपने मखार बिन्द से प्रदान किये। वाराणसी से आए हुए कृषि विभाग के एन एस सिंह वह संतोष कुशवाहा की वार्तालाप हुआ जिसमें सब्जी व धान की खेती आम के पौधौ की खेती इत्यादि ऐसे कयी विषयों पर काफी विस्तृत रूप से बातचीत किया गया कृषि विज्ञान केंद्र पार्टी के कार्यक्रम में पशुपालन विभाग से डॉक्टर आलोक पांडे देवी उपस्थित रहे किसान चौपाल में कृषक महिलाओं द्वारा खेती देश के विकास एवं हित संबंधित विषयों पर चर्चा की गयी वही महिलाओं के द्वारा देश प्रेम से संबंधित लोकगीत कजरी राष्ट्रीय गीत भी गाए गए और किसान से संबंधित खेती बाड़ी व पशुपालन योजना के तहत महिने के चौथे शनिवार को आकाशवाणी वाराणसी द्वारा आयोजित किया जाता रहेगा।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

चोरी गये सोने चाँदी के जेवरात के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार –

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर के …