Breaking News

राजगढ़ मिर्जापुर: कस्तूरबा व तहसील निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री समग्र ग्राम रामपुर में लगी प्रमुख सचिव की चौपाल

कस्तूरबा व तहसील निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री समग्र ग्राम रामपुर में लगी प्रमुख सचिव की चौपाल
राजगढ़,मीरजापुर– सोमवार को मडिहान क्षेत्र के देवरी गांव स्थित कस्तूरवा आवासीय बालिका विद्यालय के परिसर में प्रमुख सचिव महेश कुमार गुप्ता ने निर्माणाधीन हास्टल का निरीक्षण किया।ठेकेदार द्वारा घटिया काम व थर्ड क्वालिटी की सामग्री का प्रयोग किये जाने से नाराज प्रमुख सचिव ने निरीक्षण के लिए सेम्पलिंग में दश ईंट अपने बाहन में रखवा लिया।आधे घंटे में विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका से शिक्षा की गुणवत्ता व व्यवस्था के बारे में कई सवाल रखे।
तहसील के एसडीएम चेम्बर में न्यायालय सम्बन्धी, आरके आफिस,रिकार्ड रूम के अभिलेखों मे जाकर गहन मुआयना किये।दो घंटे में सबसे पहले तहसीलदार न्यायालय से सम्बंधित भूराजस्व,राजस्व संघीता,122बी,लंबित मामलों का गहन निरीक्षण किया गया।आरके दफ्तर व नाजिर आफिस से सम्बंधित रजिस्टर नम्बर चार समेत कई फाइलों को खंगाला।तहसील की एक सौ नब्बे वर्ग मीटर जमीन पर अतिक्रमण न हटाये जाने पर तहसील अधिकारियों से नाराज दिखे।तहसील से निकलते समय अन्तिम रिकार्ड रम खोलवाने के लिए अधिकारी दोनो हीलाहवाली करते रहे।हला की रिकार्ड रूम का दरवाजा खुलते ही कबूतर के बीट से पटा बदबू आने पर मुख्य विकास अधिकारी प्रियंका निरंजन दूर जाकर खड़ी हुयी।अधिकारी हाल ही में मड़िहान तहसील आने की दुहायी देते रहे।और किसी भी बयानबाजी से बचते रहे।
पटेहरा ब्लाक के रामपुर मुख्यमंत्री सभी गाँवो के प्राथमिक विद्यालय में चार बजे से छह बजे तक ग्रामीणों के बीच चौपाल के दो घंटे में सरकार द्वारा चलायी जा रही विकास कार्यों का भौतिक सत्यापन किया गया।जिसमें से आवास,शौचालय,राशन,पेंशन,पेयजल,सोलर लाईट, चकरोड,चकमार्ग,तालाब आदि का भौतिक सत्यापन किया गया।ग्रामीणों की समस्याओ का समाधान करने का आश्वासन दिया गया।लगभग दो दर्जन फरियादियो आप बिती दुःख सुख के बिषय में प्रार्थना पत्र भी दिया।प्रमुख सचिव व जिलाधिकारी ने विद्यालय परिसर में सागौन के वृक्ष व आवंला का पौधरोपण किया।इस दौरान जिलाधिकारी,सीडीओ,समाज कल्याण अधिकारी मड़िहान एसडीएम अतुल प्रकाश श्रीवास्तव,तहसीलदार सुरेन्द्र बहादुर सिंह,सीओ ऑपरेशन केपी सिंह,थानाध्यक्ष विजयशंकर पटेल,चुकी इंचार्ज पटेहरा उमाशंकर गिरी आदि सभी बिभागों के समस्त अधिकारी गण मौजूद रहे।
रिपोर्ट  वेद प्रकाश मिश्र ibn24x7news  मिर्जापुर

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

ब्रेकिंग न्यूज सपा विधायक अभय सिंह को मिली वाई श्रेणी की सुरक्षा

  अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा अयोध्या। सपा विधायक अभय सिंह को मिली वाई श्रेणी की …