Breaking News

झाँसी: पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर चोरी के मोबाइल, तमंचा व कारतूस बरामद किये।

पुलिस ने तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर चोरी के मोबाइल, तमंचा व कारतूस बरामद किये
झाँसी 30 जुलाई– सीपरी बाजार थाना पुलिस ने सोमवार को तीन बदमाशों को पकड़ने में सफलता हासिल की है। पकड़े गये बदमाशों के पास से पुलिस ने लूट के मोबाइल और तमंचा व कारतूस बरामद किये है।
जानकारी के अनुसार झांसी जिले के सीपरी बाजार थानान्तर्गत महेन्द्रपुरी कालौनी निवासी नरेन्द्र शिवहरे का बेटा महेन्द्र शिवहरे विगत दिवस पॉलीटेक्निक कालेज के पास से गुजर रहा था। तभी बाइक सवार तीन बदमाशों ने उसे रोक लिया और तमंचा अड़ाकर उससे मोबाइल और दो हजार रुपए लूट लिए थे। जिसकी शिकायत थाने की पुलिस से की गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरु कर दी है वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह के निर्देश पर पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई थी।
तभी पुलिस को सूचना मिली कि खोड़न और सुदामापुरी कालौनी के बीच बाइक सवार बदमाश है। सूचना को गम्भीरता से लेते हुए पुलिस टीम बताये गये स्थान पर पहुंची। जहां पुलिस ने छापा मारते हुए बाइक सवार बदमाशों को पकड़ लिया। तलाशी के दौरान पकड़े गये बदमाशों के पास से 11 मोबाइल और 315 बोर का तमंचा और एक जिंदा कारतूस बरामद किया। बदमाशों को थाने लाया गया। जहां पूछतांछ में उन्होंने अपना नाम अमन कुरैशी निवासी मिशन कम्पाउंड, सोनू वाल्मीकि निवासी शक्ति पीठ सिद्धेश्वर नगर और हुसैन निवासी आईटीआई बताया।
वहीं सदर बाजार थाना पुलिस ने चैकिंग के दौरान भट्टागांव रोड से तीन स्नैचरों को बाइक समेत गिरफ्तार कर लिया है। जिनके पास से लूटी हुई सोने की चेन बरामद की।पुलिस अधीक्षक नगर देवेश पांडे के अनुसार पकड़े गये बदमाशों ने बताया कि बढ़ती महंगाई में शौक पूरा करने के लिए वह सड़क पर चलने वाले राहगीरों से लूट की वारदात करते थे। लूटे हुए मोबाइलों को कम कीमत में बेच देते हैं। उससे आने वाले रुपयों से वह बाइकों में पेट्रोल डलवाते और अपना शौक पूरा करते हैं। पकडे गये बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाही शुरु कर दी है।

रिपोर्ट महेंद्र सिंह सोलंकी ibn24x7news झाँसी

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

गाजीपुर:बीच शहर घंटो दहकती रही आग ब्रांडेड शोरूम रुम सहित इलेक्ट्रिक की दुकान गोदाम सबकुछ खाक

  टीम आईबीएन न्यूज राकेश की रिपोर्ट शहर के बीच विशेश्वरगंज चौकी के सकलेनाबाद मंदिर …