Breaking News

झाँसी – पुलिस ने स्कार्पियो में लदी अवैध शराब की पेटियों सहित दो युवक पकड़े

Ibn24x7news रिपोर्ट – महेन्द्र सिंह सोलंकी ब्यूरो चीफ झाँसी
झाँसी 5 अगस्त। जिले में धडल्ले से चल रहे अवैध शराब के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने भी कमर कस ली। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक झाँसी विनोद कुमार सिंह के निर्देशन में कार्यवाही करते हुए पूंछ थाना पुलिस ने अवैध शराब की पेटियों से भरी स्कार्पियो सहित दो कारोबारियों को दबोच लिया। जबकि उनके दो साथी भागने में सफल रहे।
जानकारी के मुताबिक मुखबिर की सूचना पर पूंछ थाना पुलिस ने एक स्थान पर घेराबंदी कर एक स्कार्पियो को दो युवकों के साथ पकड लिया, किन्तु उसमें सवार दो व्यक्ति भाग निकले। स्कार्पियो की तलाशी लेने पर उसमें शराब की 20 पेटी में रखे 945 क्वार्टर एवं पचपन हजार रुपया बरामद कर लिए। पूछताछ करने पर पकडे गए युवकों ने अपने नाम अमित साहू पुत्र अशोक साहू निवासी राजीव नगर महावीरनपुरा नगरा प्रेमनगर, रिंकू यादव उर्फ निर्मल पुत्र हरीराम यादव निवासी बरथरी मोंठ तथा भागे हुए साथियों के नाम मानवेन्द्र सिंह टाडा मोंठ व रेशू यादव उर्फ दादा पुत्र रामस्वरूप निवासी पहलापुरा चिरगांव बताए। पता चला है कि पकडी गयी स्कार्पियो में झांसी से अवैध शराब की पेटियां लाद कर ग्रामीण क्षेत्रों के शराब के अवैध अडडों पर सप्लाई की जाती है। अवैध शराब कारोबारियों के पास से जो रुपया मिला है वह रास्ते में अवैध अडडों पर सप्लाई की गयी अवैध शराब की पेटियों की बिक्री का है। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसएसपी ने पुलिस टीम को दस हजार रुपया का पुरूस्कार देने की घोषणा की।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

ब्रेकिंग न्यूज सपा विधायक अभय सिंह को मिली वाई श्रेणी की सुरक्षा

  अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा अयोध्या। सपा विधायक अभय सिंह को मिली वाई श्रेणी की …