Breaking News

झाँसी – बरूआसागर के गुलाब बाग धाम में लगा विधुत विभाग का विधुत समस्या समाधान शिविर

Ibn24x7news रिपोर्ट – महेन्द्र सिंह सोलंकी ब्यूरो चीफ झाँसी।

झाँसी 2 अगस्त। जिले के कस्बा बरुआसागर के गुलाब बाग धाम में विधुत समस्या समाधान शिविर अधिशासी अभियंता दिनेश यादवेंद्र की देख रेख में लगाया गया।
शिविर में विधुत विभाग के उच्चाधिकारियों की मौजूदगी में नागरिकों ने बरूआसागर में हो रहा बिजली उपभोक्ताओं का शोषण उत्पीड़न एवं अघोषित कटौती की शिकायत उच्चाधिकारियों के समक्ष रखते हुए न्याय दिलाने की मॉग उठाई। जिस पर अधिकारियों द्वारा शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए शीघ्र बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों का निस्तारण करने के लिए कहा। शिविर में क़रीब 225000 रूपये की राजस्व की वसूली हुई । वही 20 बिजली उपभोक्ताओं पर 9 लाख 8 हजार बकाया होने पर बकाया का भुगतान न करने पर बकायादारों के बिजली के कनेंक्शनों को विच्छेद कर दिया गया। बिजली विभाग के आगरा दक्षिणांचल विधुत वितरण निगम लिमिटेड अधिशासी अभियंता अशोक कैम ने शिविर में पहुंच कर समस्याओं को सुना। जनता ने बरूआसागर में बिजली के आ रहे बिलों में मीटर रीडरों के द्धारा बिलों मे हेरफेर तथा कुछ मीटर रीडिरों द्धारा अपने घर पर बैठ़े बैठे उपभोक्ताओं के बिल निकाल कर अपने रजिस्टर का कोलम पूरा करने की शिकायत की।जनता ने अधिकारियों को बताया कि मीटर रीडर कई महीनों तक रीड़िग लेने नही आते। बल्कि उपभोक्ताओं को अपने घर की रीडिंग निकलवाने के लिए मीटर रीडर के घर जाकर बिल निकालने की गुहार लगाना पड़ता है। जिस पर अधिकारियों ने जनता को आश्वासन देते हुए कहा कि अतिशीघ्र विभाग की छवि खराब करने एवं बिजली उपभोक्ताओं का उत्पीड़न करने वाले भ्रस्टाचार में लिप्त कर्मचारियों को चिन्नित कर उनके बिरुद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी। शिविर में उपखंड अधिकारी ग्रामीण शिवकुमार कुशवाहा, अवर अभियंता एच के सैन अजीज कुमार दीक्षित कार्यालय सहायक, उमेश कुमार वर्मा, देवेंद्र कुमार आदि मौजूद रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

ब्रेकिंग न्यूज सपा विधायक अभय सिंह को मिली वाई श्रेणी की सुरक्षा

  अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा अयोध्या। सपा विधायक अभय सिंह को मिली वाई श्रेणी की …