Breaking News

तेतरिया पूर्वी चम्पारण: राजेपुर क्षेत्र में नल जल योजना बना लूट खसोट योजना

राजेपुर क्षेत्र में नल जल योजना बना लूट खसोट योजना
सीएम सात निश्चय योजना के तहत  राजेपुर क्षेत्र के राजेपुर, नोनीमल, झिटकहिया महमदपुर मझौलिया पंचायत में घर घर नल जल योजना मे मानक के अनुसार कार्य नहीं होकर पदाधिकारी व पंचायत प्रतिनिधियों ने मिलीभगत कर धटिया किस्म का पाईप व जमीन में मात्र एक से डेढ़ फीट गढ़ा खोद कर पाईप लगाकर लूट खसोट करने में लगे हुए है ।
ग्रामीणों ने बताया कि मात्र डेढ़ इंच वाला वह भी दस दस फीट का पाईप लगाया जाने का शिकायत पदाधिकारी से किया है फिर भी पदाधिकारी द्बारा जांच नहीं किये जाने से आक्रोश व्याप्त है।ग्रामीणों का कहना है कि यह योजना पदाधिकारियों व पंचायत प्रतिनिधियों के लिए कामधेनु साबित हो रहा है।कई वाड सदस्यों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया कि मुखिया जी लोग जबरन धमकी देकर चेक पर हस्ताक्षर करा लेते है और अपने मनमानी ढ़ग से काम करते है ।विभिन राजनितिक दलो ने जिला पदाधिकारी से स्थल जांच कराने की मांग किया है ।इस संबंध मे बीडीओ मेहसी गौरी कुमारी से पुछने पर बताया कि जांच कर कारवाई होगी।
 
रिपोर्ट विजय कुमार शर्मा ibn24x7news पूर्वी चंपारण बिहार

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

बिग ब्रेकिंग:सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे पर 26 जुलाई शाम पांच बजे तक रोक लगायी

    राकेश की रिपोर्ट   वाराणसी: हम निर्देश देते हैं कि वाराणसी के जिला …