Breaking News

देवरिया-उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी सीधी भर्ती परीक्षा- 2023 के दृष्टिगत जिलाधिकारी देवरिया एवं पुलिस अधीक्षक देवरिया द्वारा जनपद देवरिया के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया

Ibn news Team DEORIA

रिपोर्ट सुभाष चंद्र यादव

जनपद देवरिया में दिनांक 17.02.2024और 18.02.2024 को हो रही पुलिस आरक्षी पदों पर सीधी भर्ती परीक्षा को लेकर कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं। जनपद देवरिया पुलिस- प्रशासन पारदर्शी, निष्पक्ष और नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं। जिस क्रम में आज दिनांक 17.02.2024 को जनपद देवरिया के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित उत्तर प्रदेश पुलिस आरक्षी सीधी भर्ती परीक्षा- 2023 की लिखित परीक्षा को सकुशल व निर्बाध रूप से सम्पन्न कराए जाने हेतु जिलाधिकारी देवरिया श्री अखण्ड प्रताप सिंह एवं पुलिस अधीक्षक देवरिया श्री संकल्प शर्मा द्वारा जनपद देवरिया के विभिन्न परीक्षा केंद्रों का का भ्रमण व निरीक्षण किया गया एवं स्कूल प्रबंधन/संबंधित अधिकारियों व ड्यूटीरत कर्मियों से पूर्ण पारदर्शिता के साथ परीक्षा को सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराए जाने के निर्देश दिए गए। परिणामस्वरूप जनपद के समस्त केंद्रों पर परीक्षा सकुशल संपन्न हो गई है। परीक्षा सम्पन्न हो जाने के बाद परीक्षार्थियों की भारी संख्या को देखते हुए चौराहों/बाजारों आदि में समुचित पुलिस प्रबंध व निर्बाध रूप से यातायात संचालन हेतु पर्याप्त व्यवस्था की गई है जिससे परीक्षार्थियों व आम जनता को आवागमन में किसी भी प्रकार की कोई समस्या न हो ।

About IBN NEWS

Check Also

चोरी गये सोने चाँदी के जेवरात के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार –

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर के …