Breaking News

देवरिया : खराब प्रगति पर सात एएनएम का वेतन रोका

देवरिया: जननी सुरक्षा योजना के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सलेमपुर व भटनी स्वास्थ्य केंद्र की समीक्षा एडिशनल सीएमओ डा. एसएन ¨सह द्वारा की गई, जिसमें डा. सुरेंद्र ¨सह अधीक्षक सलेमपुर व अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे। इस दौरान खराब कार्य व आरसीएच रजिस्टर कार्य पूर्ण नहीं होने पर सात एनएम का वेतन रोकने व तीन के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई का निर्देश दिया। कहा जब तक कार्य पूरा नहीं हो जाता है वेतन आहरित नहीं किया जाएगा।
मई माह में जनपद स्तर पर किए गए बैठकों में आरसीएच रजिस्टर पूर्ण किए जाने संबंधित दिए गए निर्देशों के बावजूद आरसीएच रजिस्टर पूर्ण नहीं किया गया। ऐसे में मालती देवी एएनएम चेरो, रीमा देवी एएनएम बनकटा मिश्र, हृदया देवी एएनएम डोलछपरा के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करने व चंद्रशीला मिश्रा उपकेंद्र रजवल, मालती पांडेय एएनएम रामपुर बुजुर्ग, रीता देवी एएनएम मिश्रौलिया, रमावती देवी एएनएम बिगही, आशा दुबे परसिया अभिलाष, अंजू देवी एएनएम वरसीपार, लालावती देवी एएनएम बेहड़ा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सलेमपुर द्वारा आरसीएच रजिस्टर आंशिक रूप से पूर्ण किए
जाने के कारण आरसीएच रजिस्टर कार्य पूर्ण होने तक इनके वेतन आहरित नहीं किये जाने की संस्तुति डा. ¨सह ने की है। सलेमपुर की समीक्षा बैठक में पाया गया सलेमुपर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के एचवी अमलवती देवी सब सेंटर रामपुर बुजुर्ग व प्रभावती देवी सब सेंटर मलकौली, चंद्रमती केआर सब सेंटर घुसरी द्वारा समय समय पर एएनएम की समीक्षा नहीं की जा रही है।
इसलिए इनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की संस्तुति की गई है। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भटनी के प्रभारी चिकित्साधिकारी डा.एनपी ¨सह समीक्षा बैठक में स्वयं उपस्थित नहीं हुए ना तो उनके द्वारा किसी जिम्मेदार अधिकारी को समीक्षा बैठक में भेजा गया। प्रभारी चिकित्साधिकारी का कार्य अत्यंत गैर जिम्मेदाराना और कार्यक्रम में अरुचि लेने वाला है। इनके खिलाफ कार्रवाई के लिए मुख्य चिकित्साधिकारी को अपनी रिपोर्ट डा. एसएन ¨सह ने सौंपी है।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

गाजीपुर-काली धाम मे हो रही हरि व हर की पूजा:महामण्डलेश्वर ने कहा मंत्र शक्ति से इस युग मे भी बहुत कुछ संभव

  टीम आईबीएन न्यूज राकेश की रिपोर्ट गाजीपुर। सिद्धपीठ हथियाराम मठ के पीठाधीश्‍वर स्‍वामी भवानीनंदन …