Breaking News

प,च,दरभंगा-एलएनएमयु में शिक्षा केन्द्र खोलने की दिशा में बढ़ता कदम, यूनिसेफ की टीम ने लिया जायज़ा

ibn24x7news विजय कुमार शर्मा बिहार
दरभंगा–ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के स्वपोषित संस्थान दुरस्थ शिक्षा निर्देशालय एवं युनिसेफ के बीच बनी सहमति के आलोक में आज टीचर एजुकेशन का एक्सिलेंस सेंटर विकसित करने की दिशा में आने वाले वितीय प्रबंधन की जानकारी लेने के लिए युनिसेफ के तीन सदस्यी टीम विश्वविद्यालय पहुंची। वहां पहुँचे लोग प्रतिकुलपति प्रो. जयगोपाल, कुलसचिव एन.के. राय के साथ बात-चीत की। टीम ने वितीया परामर्शी अमानुल हक और वित पदाधिकारी विनोद कुमार के साथ वितीय आकलन पर चर्चा भी की। इस अवसर पर कुलसचिव श्री राय ने कहा कि बिहार का यह पहला विश्वविद्यालय है जहां युनिसेफ के द्वारा गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का केन्द्र विकसित किया जाना है। इस टीम में युनिसेफ के प्रो. एस.ए.मोईन, सीनियर प्रोग्राम एसोसिएट बिनिमोल थॉमस तथा आॅपरेशन मैनेजर बिलियम नहामो उपस्थित थे। विश्वविद्यालय की ओर से दुरस्थ शिक्षा के निर्देशक सरदार अरविंद सिंह, उपनिदेशक डॉ. विजय कुमार, डॉ. शम्भु प्रसाद आदि मौजूद थे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

बगहा प,च, – बाटेंगे प्यार और पोंछेंगे आँसू तो लौटेंगी खुशियां

विजय कुमार शर्मा प,च,बिहार आमतौर पर जन्मदिन पर लोग मिठाईयां बाँटते हैऔर मित्रों को भोज …