Breaking News

पश्चिमी चम्पारण(बिहार) – मिथिलाक्षर और कैथी लिपि के प्रशिक्षण में लोगों की जिज्ञासा बढ़ी, दूसरे जिलों से आरहे लोग

Ibn24x7news रिपोर्ट विजय कुमार शर्मा बिहार
*दरभंगा*–मिथिला की विलुप्त हो रही लिपियां मिथिलाक्षर एवं कैथी के प्रति लोगों में जागरूकता पैदा करने के लिए भारतीय भाषा संस्थान मैसूर, मैथिली साहित्य संस्थान, पटना तथा इनटैक दरभंगा चैप्टर के द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण स्थानीय महाराजा महेश ठाकुर मिथिला महाविद्यालय में आयोजित हुआ। आज 200 प्रतिभागियों को कैथी और मिथिलाक्षर का प्रशिक्षण दिया गया। चार दिनों से चल रहे इस प्रशिक्षण शिविर में बेगूसराय, मधुबनी, समस्तीपुर, सीतामढ़ी और मुजफ्फरपुर से लोग प्रतिदिन शामिल होने के लिए आ रहे हैं। जिसके कारण जगह कम पड़ रही है। इस अवसर पर डॉ. शिव कुमार मिश्र ने कहा कि लोगों को अपने धरोहरों के प्रति रूझान देखने को मिल रहा है। उसे देखते हुए मिथिला, संस्कृत मुजफ्फरपुर और बीएन मंडल विश्वविद्यालय के कुलपतियों को इस ओर ध्यान देना चाहिए। साथ ही उन्होंने कि संस्कृत और मैथिली विभागों के शिक्षक को इसमें अभिरूची लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अभी कैथी लिपि के प्रशिक्षकों का अभाव है और कार्यशाला का उद्देश्य है कि अधिक से अधिक प्रशिक्षक तैयार करें।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो ने 45 वर्षीय व्यक्ति को गोली मारी

रिपोर्ट तेकनारायण यादव IBN NEWS जमुई बिहार खुशरूपुर स्टेशन पर झाझा पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो …