Breaking News

पश्चिमी चम्पारण – रतनमला पंचायत में करोड़ों रुपये की लागत से बना पानी टंकी नही मिल रही हैं लोगो को पानी

Ibn24x7news विजय कुमार शर्मा प,च,बिहार

मझौलिया प्रखण्ड के रतनमाला पंचायत के लिए घोघा फील्ड पर बना पानी टंकी बस देखावत केलिए है जबकि वर्ष 2016 में पाइप का काम पूरा करना था व पानी देना था वह काम अभी तक अधूरा पडा है बता दे कि रत्नमाला पंचायत के वार्ड नं0 01 व वार्ड नं0 2 में अभी तक पाइप का ही काम पूरा नही हुआ है नलका लगाना तो दूर की बात है जमीन के अंदर लगाया गया पाइप जगह जगह फुट गया है जिससे कभी कभार पानी आता है वह रास्ते मे ही रह जाता है जबकि वर्ष2017 जनवरी तक लास्ट समय था नलका लगाकर पानी देने का जो अभी तक नही हो पाया आखिर कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के 7 निश्चय योजना के कब तक मजाक उड़ाते रहेंगे अधिकारी जबकि पानी की रसीद जनता द्वारा 2017 में ही कटा लिया गया था आखिर इसका जिम्मेदार कौन है अधिकारी या ठेकेदार अभी पाइप का काम अधूरा है तो कब मिलेगी पानी
जनता को 2019 में पानी मिलनी थी तो 2017 में क्यो कटवाया गया रशीद आखिर कौन होगा 2 साल पहले रशीद कटवाने का जिम्मेदार अधिकारी या सरकार
पूरी जनकारी केलिए जरूर देखे इंडिया टुडे tv न्यूज़ चैनल बिहार झरखंड पर
जब अधिकारियों द्वारा वर्ष 2018 में ही पानी चालू है तो पानी जाता है कहा लोगो तक क्यो नही पहुचती है शिर्फ़ कागज में ही चालू है पानी नही जाती है जनता के बीच सरकार के इस योजना के साथ में होरहा है खेलवाड़

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो ने 45 वर्षीय व्यक्ति को गोली मारी

रिपोर्ट तेकनारायण यादव IBN NEWS जमुई बिहार खुशरूपुर स्टेशन पर झाझा पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो …