Breaking News

पश्चिमी चम्पारण – (सुगौली) डीआईजी ने किया थाना का निरीक्षण

Ibn24x7news विजय कुमार शर्मा प,च,बिहार
बुधवार को चंपारण प्रक्षेत्र के पुलिस उपमहानिरीक्षक ललन मोहन प्रसाद ने थाना का औचक निरीक्षण किया. थाना पहुंचने पर सर्व प्रथम स्थानीय पुलिस कर्मियों ने गार्ड ऑफ ऑनर पेश किया. इसके बाद श्री प्रसाद को सलामी दी गई. इस अवसर पर डीआईजी ललन मोहन प्रसाद ने पुलिस थाना परिसर का जायजा लिया तथा पुलिस कार्यालय मे रखे अभिलेखो के रखरखाव को देखा और थाने के मालखाने का निरीक्षण किया. उसके बाद महिला उत्पीड़न की घटनाओ के बारे मे जानकारी ली. उन्होंने गांव के चौकीदारो से भी पूछताछ की. साथ ही थानाध्यक्ष को थाना की सफाई एवं अन्य व्यवस्था पर ध्यान देने की नसीहत दी. निरीक्षण के दौरान डीआईजी श्री प्रसाद ने थाने में दर्ज कांडों की समीक्षा की तथा कांड से संबंधित अभिलेख एवं संचिकाओं का अवलोकन किया. लंबित कांडो के निष्पादन मे तेजी लाने का निर्देश दिया. अधिकारियो को दंगे फसाद से जुड़े मामले को युद्ध स्तर पर निपटाने और दोषी व्यक्तियो पर कठोर कार्यवाई करने का निर्देश दिया. डीआईजी ने कहा काम मे लापरवाही बर्दाश्त नही होगी. सभी को अपनी जिम्मेदारी सजगता से निभानी होगी. पत्रकारो को सम्बोधित करते हुए डीआईजी श्री प्रसाद ने कहा कि वे पुलिस के साथ सामाजिक परिवेश को मजबूत करेंगे. डीआईजी ने कहा चंपारण के लोग और इनका परिवेश काफी अच्छा है. इस मौके पर डीआईजी कार्यालय से अजय ठाकुर, आरक्षी निरीक्षक संजय कुमार सुमन, एसएचओ सुनील कुमार, पुअनि सुनील कुमार सिंह आदि मौजूद थे.

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

बगहा प,च, – बाटेंगे प्यार और पोंछेंगे आँसू तो लौटेंगी खुशियां

विजय कुमार शर्मा प,च,बिहार आमतौर पर जन्मदिन पर लोग मिठाईयां बाँटते हैऔर मित्रों को भोज …