Breaking News

बीगोद – रामदेव कलशयात्रा व निर्धन बालिका निःशुल्क विवाह समारोह का आयोजन

Ibn24x7news रिपोर्ट प्रमोद गर्ग पत्रकार बीगोद

भीलवाड़ा़, 23 जून। प्रान्तीय ऐरवाल महासभा, राजस्थान युवा जिला ईकाई बून्दी वं बाबा रामदेव ऐरवाल समाज सेवा समिति, बांसी तहसील नैनवा के बालिका तत्वावधान बांसी में बाबा रामदेव कलशयात्रा व निर्धन बालिका निःशुल्क विवाह समारोह का आयोजन प्रान्तीय अध्यक्ष प्रभुलाल ऐरवाल के मुख्य आतिथ्य एवं श्री 1008 सुखदेव महाराज की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ। समारोह में विशिष्ठ अतिथि युवा प्रदेश अध्यक्ष जीवन ऐरवाल, विशिष्ठ अथिति जिलाध्यक्ष घांसीलाल वर्मा टोक, युवा जिलाध्यक्ष संदीप ऐरवाल कोटा, ग्रामीण युवा जिलाध्यक्ष किषोर वर्मा कोटा, युवा जिलाध्यक्ष दीपक वर्मा कोटा, बून्दी युवा जिलाध्यक्ष महावीर ऐरवाल बून्दी मंचासीन थे। कलश यात्रा पूर्णाहूति एवं विवाह समारोह से पूर्व बांसी ग्राम के विभिन्न मार्गों से भव्य कलश यात्रा निकाली गयी, इस कलशयात्रा मे हजारों की संख्या में महिलाये , बहनों वं समाज बन्धुओं ने भाग लिया।
हवन पूर्णाहूति वं शादी समारोह से पूर्व, प्रान्तीय अध्यक्ष प्रभुलाल ऐरवाल एडवोकेट का समिति अध्यक्ष पप्पूलाल ऐरवाल ने साफा बंधवाकर स्वागत किया। स्वागत उपरान्त प्रान्तीय अध्यक्ष ऐरवाल ने अपने विचार में समाज में शिक्षा वं आर्थिक पर जोर देते हुए कहा। अपने सामाजिक धार्मिक कार्यों के खर्चों में कटौती करो उस राशि को अपने बच्चों की उच्च शिक्षा दिलाने व जो समाज के युवा उच्च शिक्षा प्राप्त करने नहीं कर सकते है, उनका सहयोग करो, व्यवसायिक प्रतिष्ठान ज्यादा-से-ज्यादा में संचालित करने पर जोर दिया। साथ ही प्रदेश अध्यक्ष ने विधानसभा व लोकसभा में समाज में से राजनैतिक प्रतिनिधित्व बढ़ाने पर जोर दिया। प्रान्ती अध्यक्ष ऐरवाल ने बताया कि जनगणना 2011 के अनुसार राजस्थान की कुल जनसंख्या 6.85 करोड़ है, जिसमें से अनुसूचित जाति की एक करोड़ बाईस लाख है, जिसमें से ऐरवाल बनाम चमार, रैदास, रैगर, जाटव, यादव आदि की जनसंख्या 24.65 लाख है तथा चमार की उपजाति ऐरवाल जाति की जनसंख्या पुरे राजस्थान में लगभग 19 लाख है। फिर भी ऐरवाल उपजाति को राजस्थान व केन्द्र सरकार द्वारा राजस्थान की एस.सी. सूची में जोड़ा नहीं जा रहा है, जिसके कारण ऐरवाल समाज में भारी रोष व्याप्त है। समारोह की अध्यक्षता कर रहे श्री श्री 1008 सुखदेव जी महाराज ने समाज को संगठित होने पर जोर दिया। समारोह में युवा प्रदेश अध्यक्ष जीवन ऐरवाल, प्रान्तीय प्रवक्ता धनश्याम ऐरवाल, तहसील अध्यक्ष दुर्गेष ऐरवाल, समिति अध्यक्ष पप्पूलाल, उपाध्यक्ष रामचन्द्र देई, कोषाध्यक्ष रामप्रसाद अध्यापक आदि ने अपने विचार व्यक्त किये।
अहिरवार ने बताया कि कलश एवं निर्धन बालिका निःशुल्कविवाह समारोह में प्रान्तीय उपाध्यक्ष डाॅ. बद्रीलाल वर्मा, प्रान्तीय युवा सचिव रामलखन ऐरवाल, भीलवाड़ा से सांवर ऐरवाल, सरावदा रामगंजमण्डी से भगवान ऐरवाल, बून्दी महिला प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष नीलिमा वर्मा, के.पाटन तहसील अध्यक्ष जगदीश ऐरवाल पूर्व सरपंच, इन्द्रगढ़ तहसील अध्यक्ष बाबूलाल वर्मा, उनियारा तहसील अध्यक्ष कन्हैयालाल ऐरवाल, तालेड़ा तहसील अध्यक्ष मांगीलाल ऐरवाल, महासचिव सुनिता वर्मा, कंचन ऐरवाल, प्रमोद वर्मा, लक्ष्मीनारायण खडीबारा, हंसराज, ईष्वरलाल, सत्यनारायण वर्मा, सुरेष दुघारी, मथुरालाल वर्मा, राजूलाल वर्मा, बाबूलाल ऐरवाल, लक्ष्मीनारायण ऐरवाल, अजमेर से प्रेमचन्द अजगरा, सवाईमाधोपुर से घांसीलाल, कैप्सूल जी, मध्यप्रदेष राज्य से बंशीलाल अहिरवार समाज बन्धुओं ने भाग लिया।
मंच का संचालन प्रान्तीय प्रवक्ता धनश्याम ऐरवाल किया।व पूर्ण आहुति एवं निःशुल्क विवाह समारोह मंत्रोच्चारण के साथ श्रीश्री 1008 सुखदेव जी महाराज गुरूजी द्वारा सम्पन्न करवाया गया।।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

 मॉडल स्कूल बनेड़ा में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन

  बीगोद 21 मार्च। स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल विद्यालय बनेड़ा में आगामी लोकसभा चुनाव -2024 …