Breaking News

बेतिया: बिजली करंट का तांडव बच्ची समेत दो दो लोगों की मौत

बिजली करंट का तांडव बच्ची समेत दो दो लोगों की मौत
बिजली करंट के चपेट में आने से शहरी क्षेत्र के दो अनेक घटनाओं में एक मजदूर एवं एक बच्ची की मौत हो गई है। इसी क्रम में शहर के पीयूनी बाग क्षेत्र में मकान बनाने के क्रम में एक मजदूर पर 11000 वोल्ट का तार गिरने से मजदूर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बड़का पर्वत गांव की निवासी चंद्रिका महतो के पुत्रों 20 वर्षीय ईश्वर महत्त्व के रूप में पहचानी गई है। पुलिस ने मृतक के शव को एम जे के अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है पोस्टमार्टम के उपरांत मृतक के शव को उनके परिजनों को सौंप दिया गया है मृतक की शादी 2 महीना पूर्व हुई थी मृतक के घर में अफरा-तफरी एवं गम का माहौल बन गया है।
एक दूसरी घटना में सिरसिया के दुर्गा पट्टी गांव में दरोगा राम की 8 साल की पुत्री रीना दुलारी घर में खेल रही थी इसी दौरान वह बिजली के करंट के चपेट में आ गई जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई मृतिका का केशव को एम जे के अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस तरह से देखा जाए तो बिजली की करंट के चपेट में आने से पूर्व के दो-तीन महीनों में कई लोगों जानवरों ए बच्चियों के मृत्यु होने से बिजली विभाग अपने आप को इसकी जिम्मेवारी नहीं ले पा रही है और ना ही पीड़ितों को उसका मुआवजा मिल रहा है। बिजली विभाग के द्वारा इन पीड़ित मृतकों के परिजनों को कोई लाभ देने का के लिए विभाग तैयार नहीं है जिससे पीड़ित मृत परिजनों को काफी आर्थिक कठिनाइयां झेलनी पड़ रही है।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

गाजीपुर:पूर्व विधायक के गाव मे इट भट्ठे पर बन रही थी शराब आबकारी टीम व इलाकाई पुलिस की रेड

  राकेश की रिपोर्ट गाजीपुर: होली के त्यौहार व चुनाव की घोषणा दोनो की सरगर्मी …