Breaking News

मझौलिया प.च. : 19अतिक्रमणकारियों के खिलाफ प्रशासन का बुलजोडर पूरे दिन चला 

19अतिक्रमणकारियों के खिलाफ प्रशासन का बुलजोडर पूरे दिन चला 
मझौलिया प्रखंड के भानाचक वार्ड नं 11 मे उच्च न्यायालय के आदेशानुसार मंगलवार को जलकर की भूमि को अतिक्रमण कर घर बनाने वाले 19अतिक्रमणकारियों के खिलाफ प्रशासन का बुलजोडर पूरे दिन चला जिसमें एक दर्जन झोपड़ीनुमा घर तोड़ दिया गया।परन्तु ग्रामीणों का आरोप है कि पक्के छतदार मकानों पर खरोच भी नहीं लगा।अंचलाधिकारी प्रवीण कुमार सिन्हा ने बताया कि गुदर महत़ो ने इस अतिक्रमण के विरूद्ध उच्च न्यायालय मे वाद नं 156/2017दायर किया गया था।जिसके आलोक में इस वर्णित भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों मे भूमि सुधार उप समाहर् वीडीओ ,सीओ, अंचल निरीक्षक हरिशंकर राम,तथा के पी यादव, एस एन सिंह समेत महिला पुलिस बल तैनात किया गया था।इधर सीओ ने पक्के मकान वालो को चौबीस घंटें का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अपना मकान स्वयं खाली कर ले अन्यथा प्रशासन का बुलजोडर कल भी चलेगा।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

बिग ब्रेकिंग:सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे पर 26 जुलाई शाम पांच बजे तक रोक लगायी

    राकेश की रिपोर्ट   वाराणसी: हम निर्देश देते हैं कि वाराणसी के जिला …