Breaking News

मिर्जापुर – मड़िहान विधायक ने किया मंडलीय सरस मेला का उद्घाटन

मिर्जापुर ।31अक्टूबर को मड़िहान विधायक रमाशंकर पटेल के द्वारा स्थानीय सिटी क्लब मैदान में एल आर एलएम विभाग द्वारा आयोजित मंडलीय सरस मेला का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की मान्यता है कि महिलाएं अक्सर गरीब होती हैं और संगठित करके के माध्यम से उनकी क्षमता को बाहर लाना है ।इस उद्देश्य की पूर्ति हेतु जनपद मिर्जापुर में आर्थिक रूप से पिछड़े परिवारों की महिलाओं को स्वयं सहायता समूह के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाने हेतु राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन योजना संचालित है ।श्री पटेल ने कहा कि इस योजना के माध्यम से जनपद के क्षेत्रों में ग्रामीण गरीब महिलाओं को स्वरोजगार दिलाना है जिससे वे अपने को आत्मनिर्भर बना कर समाज की मुख्यधारा से जुड़ सकें ।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि स्वयं सहायता समूह से जुड़े महिला सदस्यों के सशक्तिकरण निर्भरता एवं आर्थिक हेतु विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रमों के द्वारा प्रेषित करते हुए उनके क्षमता वर्धन का कार्य किया जा रहा है एवं सुरक्षित उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु योजना द्वारा सामुदायिक निवेश निधि की धनराशि प्रदान की जा रही है इससे जुड़ी हुई महिलाएं आसानी से प्राप्त भारतीय पशुपालन निर्माण मिट्टी के खिलौने सजावटी समान का निर्माण किया ।समूह की महिलाओं द्वारा निर्मित एवं गुणवत्ता सामग्रियों को सामान उपलब्ध कराने के उद्देश्य से त्योहारों पारंपरिक मेलों के अवसर पर स्टाल के माध्यम से विकास एवं प्रदर्शनी का आयोजन मंडलीय सरस मेले के माध्यम से आज 31 अक्टूबर से 4 नवंबर 2018 तक सिटी क्लब मिर्जापुर में आयोजन किया गया है। इस मेले का उद्देश्य समूह से जुड़ी महिला सदस्यों में उद्यमिता एवं बिक्री कौशल विकसित करते हुए सामान जनमानस को स्वस्थ एवं गुणवत्ता परक वस्तुएं उपलब्ध कराना है ।रोजगार के अवसर सृजित करना है मंडलीय सरस मेले में मिर्जापुर सोनभद्र एवं जनपद भदोही के कुल 70 से 80 महिला समूह के द्वारा लगाया गया है इस मेले का आयोजन उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन अंतर्गत मंडल के तीनों जनपद के द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है इसके आयोजन का उत्तरदायित्व मिर्जापुर को दिया गया है ।मेले में फर्नीचर हस्तनिर्मित कालीन कपड़ा साड़ी आकर्षण का केंद्र रहा है परियोजना निदेशक सभी खंड विकास अधिकारी व आयोजक तलवार उपस्थित रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

मवई अयोध्या – अब्दुल हमीद मेमोरियल इंटर कॉलेज के मेधावियों का हुआ सम्मान

  मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS इंटर में रोली यादव को 91.60, और हाई स्कूल में …