Breaking News

राजगढ़ मिर्जापुर : मानको की हो रही है उपेक्षा रेलवे ब्रिजो के निर्माण में राजगढ़

मानको की हो रही है उपेक्षा रेलवे ब्रिजो के निर्माण में राजगढ़
राजगढ़,मिर्जापुर:- पटेल नगर( शाहगंज )रोड स्थित किसान इंटर कॉलेज के सामने से निर्माणाधीन रेलवे ब्रिज के निर्माण में मानकों का उपेक्षा किया जा रहा है यह मार्ग किसान इंटर कॉलेज से होते हुए चौखडा़ निकरिका खटखरिया आदी कयी ऐसे गाँवो को जोडत हुए मधुपुर वाराणसी को होते हुए जाता है थोड़ी सी भी बारिश हो जाने पर उसमें जल भर जाता है जल निकासी का कोई उचित ब्यवस्था नहीं किया गया इसकी सूचना रेलवे ठेकेदार को कई बार इससे अवगत भी कराया गया परंतु इसका कोई सकारात्मक परिणाम नहीं निकला जिससे लोगों को बहुत ही मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है रेलवे ब्रिज को पार करने के लिए पानी में से होकर गुजरना पड़ रहा है कयी यात्रि गण पास आने पर जल देखकर भयभित हो जा रहे है इस सडक पर सैकड़ों गाँवो का मुख्य सम्पर्क मार्ग होने के कारण अधिक कस्टमय परेशानीयो का लोगों का समना करना पड़ रहा है इसी मार्ग के दोनो थरफ भीटी मार्ग व धनसिरिया मे भी दो अन्य रेलवे ब्रिज का भी निर्माण किया गया है उसमे भी पानी निकासी का कोई प्रबंधक नहीं किया गया है दोनो रे.ब्रिज की यही हालात है शासन व रेलवे विभाग द्वारा इस प्रकरण पर उचित कार्यवाही किया जाय ।ताकि यात्रि गणो को आने जाने मे सुसुविधा हो सके।

रिपोर्टर  वेद प्रकाश मिश्र  ibn24x7news मिर्जापुर

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

द्वितीय विश्व युद्ध का हीरो पायलट सरदार दिलीप सिंह मजेठिया नहीं रहे—-

प्रणव तिवारी,उपसम्पादक गोरखपुर -द्वितीय विश्वयुद्ध के हीरो पायलट सरदार दिलीप सिंह मजीठिया पे अपने जीवन …