Breaking News

लखीमपुर खीरी – जिले के बीटीसी और डीएलएड प्रशिक्षुओं ने माननीय प्रधानमंत्री व कैबिनेट मंत्री मानव संसाधन विकास मंत्रालय भारत सरकार को संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को सौंपा

Ibn24x7news ब्यूरो चीफ मोहम्मद असलम

।* और *विलोबी मैदान से डीएम कार्यालय तक एक विरोध प्रदर्शन रैली जिसमे NCTE का जनाज़ा निकाला गया ।*
*जिला अध्यक्ष शुभम वर्मा* ने कहा कि हम सभी बीटीसी व डीएलएड प्रशिक्षु हैं, दिनांक 29-06-2018 को राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एन .सी .टी. ई) के द्वारा प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति के 2010 की अधिसूचना में संशोधन करके एक अध्यादेश पारित किया जिसके अनुसार बीएड योग्यता वाले अभ्यर्थी भी प्राथमिक शिक्षकों की नियुक्ति होने की अर्हता रखते हैं। इस प्रकार हम सभी बीटीसी अभ्यार्थियों के साथ पूर्णतयः अन्याय हो रहा है हम लोगो की योग्यता केवल प्राथमिक शिक्षकों के रूप में नियुक्ति तक है,जबकि बीएड अभ्यर्थियों की योग्यता इंटरमीडिएट तक है।जब बीटीसी वाले प्रशिक्षुओं की संख्या 5 लाख से ज्यादा है तो फिर प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति में बीएड को क्यों लाया जा रहा है?
*बीटीसी प्रशिक्षु उमाशंकर ने कहा कि NCTE के इस आदेश से बीटीसी ICU में पहुँच गया है,और हम सभी के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। एन सी .टी .ई अपना आदेश वापस ले।और पहले की गाइड लाइन को यथावत रखे।*
ज्ञापन में अंकित पटेल,अवधकिशोर,
प्रशांत,विनीत,उमाशंकर,अर्पित मिश्रा, मो. राशिद,प्रज्ज्वल,मोहित,पुरषोत्तम,,शिवेंद्र,
,रामजी वर्मा व जिले के समस्त कॉलेज के बीटीसी व डीएलएड प्रशिक्षु उपस्थित रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

मवई अयोध्या – श्रीराम नवमी के उपलक्ष्य में मां कामाख्या धाम परिसर में लगने वाला मेला हर्षोल्लास के साथ खुशनुमा माहौल में हुआ संपन्न

  मुदस्सिर हुसैन IBN NEWS अयोध्या 19 अप्रैल – तहसील रुदौली अंतर्गत विकास खंड मवई …