Breaking News

शिवहर बिहार: किया गया पुलिस- जनता संवाद का आयोजन

किया गया पुलिस- जनता संवाद का आयोजन
शिवहर: आरक्षी अधीक्षक संतोष कुमार की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में पुलिस- जनता संवाद का आयोजन किया गया।
आमतौर पर दिल्ली-एनसीआर जैसे बड़े-बड़े शहरों में इस तरह की बैठक का आयोजन पुलिस विभाग के द्वारा किया जाता है। शिवहर जैसे ग्रामीण पृष्ठभूमि के जिले में आरक्षी अधीक्षक संतोष कुमार के द्वारा इस तरह का सराहनीय आयोजन की लोगों में खूब चर्चा हो रही है।
सकारात्मक काम होता है सकारात्मक विचार से और सकारात्मक विचार उत्पन्न तब होते हैं जब हम हमारी मनस्थिति सकरात्मक हो।
बैठक में मूल रूप से जिले में पुलिस पब्लिक- फ्रेंडली कैसे बने इसके संबंध में चर्चा किया गया।
अपराध नियंत्रण हेतु CCTV कैमरा की खराबी, शराब मुक्त , दहेज मुक्त एवं बाल विवाह मुक्त जिला कैसे बने इसके लिए युवाओं से चर्चा किया गया। समाज के लोगों की भूमिका को अवगत कराया गया।
बैठक में शिवहर के युवाओं को भी अपने मन की बात रखने का मौका दिया गया। मूल रूप से युवाओं ने पुलिस और पब्लिक रिलेशन अच्छा बने इसके ऊपर प्रकाश डाला गया। युवाओं द्वारा उठाए गए मुद्दे पर पुलिस कप्तान द्वारा समाधान का आश्वासन भी दिया गया।
शिवहर जन जागरण मंच के चंदन गुप्ता, सुधीर गुप्ता, दिलीप पांडेय, संघर्षशील युवा अधिकार मंच के आदित्य कुमार, मुकुन्द कुमार, रवि कुमार वर्मा,विशाल पटेल, शंकर सिंह, छात्र एकता परिषद राकेश चौधरी, राघवेन्द्र सिंह, अदौरी- खोड़ी पाकर पल निर्माण संघर्ष समिति के संजय सिंह, शिवहर यूथ क्लब आजम शेख, जन अधिकार छात्र परिषद के अभिषेक यादव, सन्नी सिंह चौहान, राजद छात्र नेता विशाल पटेल राज इत्यादि सदस्यों ने स्थानीय मुद्दों से पुलिस कप्तान को अवगत कराया।
इस संवाद कार्यक्रम में एसडीपीओ राकेश कुमार, सभी थाना के थानाध्यक्ष, पुलिस विभाग के कई पदाधिकारीगण के अलावे शिवहर जन जागरण मंच, संघरशील अधिकार मंच, सनातन सेना, एकता परिषद, जन अधिकार छात्र परिषद सहित जिले के कई संगठन के सैकड़ो लोग उपस्थित थे।
 
रिपोर्ट विजय कुमार शर्मा ibn24x7news पश्चिमी चंपारण बिहार

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

बिग ब्रेकिंग:सुप्रीम कोर्ट ने ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वे पर 26 जुलाई शाम पांच बजे तक रोक लगायी

    राकेश की रिपोर्ट   वाराणसी: हम निर्देश देते हैं कि वाराणसी के जिला …