Breaking News

बेतिया:- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का आज शुभारंभ।जिला प्रभारी मंत्री ने 10 लोगों को गोल्डेन कार्ड बांटा


बेतिया:- माननीय प्रधानमंत्री, भारत सरकार, श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आज राँची के प्रभात तारा मैदान में आयोजित एक महत्ती सभा में आयुष्मान भारत के तहत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का शुभारंभ किया गया। इसके साथ ही देश के अन्य राज्यों के साथ बिहार राज्य में भी इस योजना का क्रियान्वयन प्रारंभ हो गया। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के शुभारंभ कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया। जिसे समाहरणालय, बेतिया सहित जिला के अन्य पीएचसी में लाइव वेबकास्टिंग के जरिये देखा गया। समाहरणालय, बेतिया में आयोजित कार्यक्रम में माननीय जिला प्रभारी मंत्री-सह-खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री,मदन सहनी उपस्थित थे। उनके साथ माननीय सांसद,संजय जायसवाल,सतीश चंद्र दूबे,विधायिका,भागीरथी देवी, नेता,डाॅ0 एन.एन.शाही आदि उपस्थित थे।प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के लागू होने पर देश में निम्न वर्ग/मध्यम वर्ग के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा प्राप्त हो सकेगी। इस योजना के तहत लाभार्थी को एक गोल्डेन कार्ड मिलेगा। इस गोल्डेन कार्ड में सभी जरूरी जानकारियां डाल दी गयी है। यह डिजिल इंडिया योजना का एक कड़ी है। इस कार्ड के जरिये लाभार्थी परिवार कुल 5 लाख रूपये तक का इलाज करा सकते हैं। इस योजना से सम्बद्ध लाभार्थी परिवार को राज्य के अंदर अथवा बाहर सभी सरकारी अथवा निजी अस्पतालों/स्वास्थ्य केन्द्रों में अपना व अपने परिवार के सदस्यों को चिकित्सा कराने की सुविधा प्रदत्त होगी।समाहरणालय सभा में उपस्थित माननीय जिला प्रभारी मंत्री, श्री मदन सहनी ने कहा कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना स्वास्थ्य सेक्टर में अबतक की सबसे बड़ी एवं अत्यंत महत्वपूर्ण योजना है। यह योजना आम-अवाम को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि एसइसीसी, 2011 जनगणना डाटा के अनुसार राज्य के 1.5 करोड़ से अधिक लोगों को इसका लाभ मिलेगा। कालांतर में इसका विस्तार होगा और यह संख्या 5-6 करोड़ तक पहुंच सकती है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा परिवारों का सर्वेक्षण करके उन्हें घर में जाकर गोल्डेन कार्ड उपलब्ध कराया जायेगा।इस अवसर पर माननीय मंत्री द्वारा 10 लोगों को गोल्डेन कार्ड वितरित किया गया। गोल्डेन कार्ड प्राप्त करने वालों में शंकर पंड़ित जो दिव्यांग है, भिखारी प्रसाद, अरूण गुप्ता, अफसाना खातुन, सत्यनारायण पासवान, लक्ष्मी देवी, लाडली खातून, शकीला खातून, सीता देवी एवं चांदनी बेगम के नाम शामिल हैं।
जिला पदाधिकारी, डाॅ0 निलेश रामचंद्र देवरे ने कहा कि प्रधानमंत्री आरोग्य जन योजना का जिला में सफलतापूर्वक क्रियान्वयन किया जायेगा। इस योजना का लाभ 4 लाख परिवारों तक पहुंचाना है। जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यक्रम में बहुमूल्य समय देने हेतु माननीय जिला प्रभारी मंत्री, सांसदगण, विधायक आदि को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस कार्यक्रम में डीएम, एडीएम, सिविल सर्जन, डीपीजीआरओ, डीपीआरओ, एसडीएम, बेतिया, एनडीसी, डीआईओ, डीएओ, डीपीओ (आइसीडीएस/एलडीएम/ जीविका), स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी, आशा कार्यकर्ता, लाभार्थी आदि उपस्थित थे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो ने 45 वर्षीय व्यक्ति को गोली मारी

रिपोर्ट तेकनारायण यादव IBN NEWS जमुई बिहार खुशरूपुर स्टेशन पर झाझा पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो …