Breaking News

बगहा:-सन फ्लावर चिल्ड्रेन्स एकेडमी के प्रांगण में पर्यावरण संरक्षण के लिए भव्य कार्यक्रम आयोजन


बगहा संवाददाता दिवाकर कुमार
रैली मार्च के माध्यम से अनुमंडलीय वासियों को “वृक्ष लगावें, विश्व बचावें,”प्लास्टिक से दूरी बनावें, झोला को अपनावें,के लिए किया गया जागरूक।
बगहा(03 सितम्बर2018) :- नैतिक जागरण मंच वेलफेयर ट्रस्ट के बैनर तले मंच के प्रधान कार्यालय सन फ्लावर चिल्ड्रेन्स अकेडमी में “स्वच्छ बिहार स्वस्थ बिहार,झोला लेकर चले बाजार हम, वृक्ष लगावें विश्व बचावें प्लास्टिक से दूरी बनाए! कार्यक्रम के तहत पर्यावरण संरक्षण के लिए एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का संचालन नैतिक जागरण मंच के सचिव सह प्रधानाचार्य निप्पू कुमार पाठक ने किया। मुख्य अतिथि बगहा विधायक राघव शरण पांडेय रहे। विधायक के गौरवमयी उपस्थिति में शहर के कई नामचीन हस्तियों को सम्मानित किया गया। बगहा विधायक आर एस पांडेय ने शिक्षा,पर्यावरण संरक्षण के लिए क्षेत्र में वृक्षारोपण और प्लास्टिक को प्रतिबंधित करने की मुहिम के साथ साथ चंपारण में चंपा के फूल को लगाने आदि एक साथ कई मुहिम चलाने के लिए नैतिक जागरण मंच के सदस्यों खासकर सचिव निप्पू कुमार पाठक की भूरि-भूरि प्रशंसा की। एवं मंच के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने बगहा विधायक राघव शरण पांडेय को अंगवस्त्र,झोला और चंपा का फूल देकर सम्मानित किया। वहीं दूसरी ओर पर्यावरण संरक्षण के मद्देनजर एवं शिक्षक दिवस के पूर्व जहां बगहा के सम्मानित सेवानिवृत्त शिक्षकों को अंगवस्त्र झोला एवं बृक्ष देकर सम्मानित किया गया एवं साथ ही साथ समाज में अपनी अहम भागीदारी और सामाजिक कार्यों में बढ़-चढ़कर रुचि रखने वाले समाजसेवी वर्ग को सम्मानित किया गया। साथ ही पत्रकारिता समाज सेवा का सबसे बड़ा माध्यम है। यह समाज को आइना दिखाता है । ऐसा मानकर पत्रकारिता को अपना धर्म समझने वाले पत्रकार बंधुओं प्रो० अरविंद नाथ तिवारी इमरान अजीज, तूफानी साह, दिवाकर कुमार को सामाजिक सेवा में रुचि रखने सेवानिवृत्त शिक्षकों मे पंडित कपिलदेव मिश्रा रामपुर, गुरली प्रसाद यादव मंगलपुर, रामेश्वर प्रसाद यादव व अशर्फी साह मलकौली, गोपीचंद जयसवाल, रामविलास राम,साधु राम व मिश्रीलाल प्रसाद पटखौली, प्रेमचंद्र जायसवाल व राजेंद्र प्रसाद महतो नारायणपुर, पंडित केदार चौबे डुमवलिया,राजेश्वर सिंह बगहा -1 जय प्रकाश गुप्ता वार्ड आयुक्त वार्ड संख्या 1, मोहन गुप्ता वार्ड संख्या 2 को सम्मानित किया गया।
अंतिम चरण के कार्यक्रम में बगहा विधायक द्वारा पूर्व नगर परिषद उपाध्यक्ष विजय गुप्ता, अवर हृदयानंद दुबे को भी झूला और वृक्ष देकर सम्मानित किया गया।नैतिक जागरण मंच के मीडिया प्रभारी एवं सक्रिय सदस्यों में रघुवंशी मणि पाठक, मिथिलेश कुमार पांडेय,अजीत कुमार सिंह टुनटुन प्रसाद गुप्ता और दीपक कुमार गुप्ता,भारत सिंह,अनूप कुमार पांडे,मनोज कुमार ठाकुर, हरि कृष्ण, उमाशंकर को भी समानित किया गया हैं।कार्यक्रम समाप्ति के बाद नैतिक जागरण मंच वेलफेयर ट्रस्ट के द्वारा “बृक्ष लगाये विश्व बचाये, एक कदम स्वच्छता की ओर प्लास्टिक को ना कहे हम, की मुहिम को सन फ्लावर चिल्ड्रेन एकेडमी मलखौली-पठखौली बगहा 2 के एवं को- ऑपरेटिव कोचीन सेंटर के छात्र-छात्राएं ने पटखौली मलखौली एनएच28बी पर पैदल मार्च करते हुए पटखौली थाना होते हुए अनुमंडलीय कार्यलय मैदान परिसर में पहुँचे।उक्त समय नैतिक जागरण मंच के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह कोषाध्यक्ष नंदलाल प्रसाद सचिव निप्पू कुमार पाठक सलाहकार अरविंद कुमार सिंह समाजसेवी रतनलाल नथानी,कपिलदेव मिश्र आदि ने बगहा अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय पर जाकर उनके आवास पर मौजूद पुलिसकर्मी को आवेदन दिया गया।ताकि अनुमंडल स्तर पर भी प्लास्टिक को प्रतिबंधित किया जाय।
और फिर पैदल मार्च करते रैली वापस स्कूल प्रांगण में पहुँचा।पैदल मार्च करते हुए समाजसेवियों सहित छात्र छात्राओं ने एक स्वर में नारे लगाये की “बृक्ष लगावें विश्व बचावें, प्लास्टिक को ना कहे एक कदम स्वच्छता की और बढ़ावें,स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत आदि नारे आदि लगाये गये।फिर प्रधान कार्यालय में पटखौली एएसआई व पुलिसों को सचिव श्री पाठक ने अंगवस्त्र,झोला देकर सम्मानित किया। पैदल मार्च में दर्जनों समाजसेवियों सहित हजारों की संख्या में छात्र-छात्राएं एवं स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो ने 45 वर्षीय व्यक्ति को गोली मारी

रिपोर्ट तेकनारायण यादव IBN NEWS जमुई बिहार खुशरूपुर स्टेशन पर झाझा पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो …