Breaking News

फरीदाबाद – विश्व हिंदी दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

फरीदाबाद से बी. आर. मुराद की रिपोर्ट
फरीदाबाद: सराय ख़्वाजा विश्व हिंदी दिवस पर कार्यक्रम आयोजित। राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यलय के सैंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड और जूनियर रेड क्रॉस ने प्रधानाचार्या नीलम कौशिक के मार्ग निर्देशक में विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर विद्यालय के प्रवक्ता रविन्द्र कुमार मनचन्दा व अन्य प्राध्यापकों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। विभिन्न कक्षाओं के बच्चों की पेंटिंग व स्लोगन लिखो प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया | और बच्चों को हिंदी भाषा के गौरवपूर्ण इतिहास से अवगत भी करवाया गया। रविन्दर कुमार मनचन्दा ने बच्चों से रूबरू होते हुए कहा कि हमारी हिंदी बहुत ही समृद्धशाली भाषा है और दूसरी भाषा के शब्दों को भी आसानी से अपना लेती है। हिंदी भाषा को सीखना और बोलना तथा हिंदी में निपुण होना काफी आसान है थोड़ी सी नियमित कोशिश से हिंदी भाषा में दक्षता प्राप्त की जा सकती है। वैसे भी अब हिंदी वैश्विक बन चुकी है, रोजगार कर अवसरों की भी कोई कमी नही। विश्व की दूसरी सब से ज्यादा बोले जाने वाली भाषा है हमारी हिंदी। उन्होंने बच्चों से हिंदी में अपनी अभिरुचि विकसित करने की जरुरत पर भी बल दिया। हिंदी हिन्द की पहचान है

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

हमारा यह दृढ़ विश्वास है कि शांति खरीदनी नहीं बल्कि स्थापित करनी है: मनोज सिन्हा

  टीम आईबीएन न्यूज   जम्‍मू-कश्‍मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में …