Breaking News

फरीदाबाद – देवेंद्र चौधरी ने सराय स्कूल के लिए खोला सुविधाओं का पिटारा

फरीदाबाद से बी. आर. मुराद की रिपोर्ट
फरीदाबाद :राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय ख्वाजा में प्रधानाचार्य नीलम कौशिक की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम विद्यालय को बीस पंखे और सभी 2200 बेटियों को शूज दिए गए। विद्यालय के इंग्लिश प्राध्यापक व जूनियर रेड क्रॉस प्रभारी रविन्दर कुमार मनचन्दा ने कहा कि समारोह में मुख्य अतिथि माननीय सीनियर डिप्टी मेयर श्री देवेंद्र चौधरी और गणमान्य अतिथियों ने हरियाणा लैंड मॉर्टगेज बैंक के चेयरमैन श्री धनेश अदलखा और स्थानीय और लोकप्रिय हर दिल अजीज पार्षद जितेंद्र यादव ने विद्यालय के लिए सुविधाओं का पिटारा खोल दिया। मुख्य अतिथि माननीय सीनियर डिप्टी मेयर देवेंद्र चौधरी ने विद्यालय प्रबंधन की माँग पर विद्यालय में वर्षा जल संचयन संयंत्र, बेटियों के लिए अलग से आर ओ सिस्टम, विद्यालय के लिए बड़ा साउंड सिस्टम और बच्चों के लिए साईकल स्टैंड बनवाने के लिए आने वाले कुछ ही दिनों में नवंबर महीने तक सभी सुविधाओं से कार्य करने का पक्का आश्वासन दिया। हरियाणा लैंड मॉर्टगेज बैंक के चेयरमैन श्री धनेश अदलखा और स्थानीय और लोकप्रिय हर दिल अजीज पार्षद जितेंद्र यादव ने विद्यालय के लिए सुविधाओं दिलवाने के लिए सीनियर डिप्टी मेयर श्री देवेंद्र चौधरी की और माननीय केंद्रीय मंत्री श्री कृष्णपाल गुर्जर जी का बहुत बहुत आभार व्यक्त किया। उन्होनें विद्यालय को पांच कंप्यूटर और एक पी सी भी एक सप्ताह के अंदर उपलब्ध करवाने की घोषणा की। लोकप्रिय हरदिल अजीज पार्षद जितेंद्र यादव ने साईकल पार्किंग के लिए फेंसिंग करवा देने की विद्यालय की मांग को स्वीकार करते हुए जल्दी पूरा करवाने का वायदा किया। मंच का कुशलता पूर्ण संचालन रूप किशोर ने किया। प्राचार्या नीलम कौशिक और समस्त स्टाफ ने मुख्य व गणमान्य अतिथियों को पुष्पहार और सुंदर पौधे भेट कर सम्मानित किया और विद्यालय में पधारने पर स्वागत कर आभार प्रकट किया। इस अवसर पर उन्होंने रविन्दर कुमार मनचन्दा, रेनु शर्मा, शारदा, वीरपाल, रूप किशोर, बिजेंदर सिंह, दान सिंह, ईश कुमार सहित समस्त स्टाफ का कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए साधुवाद किया और श्री देवेंद्र चौधरी, श्री धनेश अदलखा, श्री जितेंद्र यादव, श्री संजीव अरोरा और डॉक्टर नागर सहित सभी आगंतुक अतिथियों का धन्यवाद किया।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

सिद्धदाता आश्रम पहुंचे पूर्व उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला

बोले सुनता हूं कि आश्रम आने वालों की मन की मुराद पूरी होती है फरीदाबाद …