Breaking News

लखीमपुर खीरी – धौरहरा के लोकप्रिय विधायक बाला प्रसाद अवस्थी जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक में आवारा पशुओं के लिए बाड़ा बनवाना

संवाददाता “युसुफ अंसारी”
लखीमपुर खीरी। . सिसैया चौराहा व धौरहरा के बीच में कई सालों से बन रहा ITI स्कूल के बारे में जोरदार से यह मुद्दा उठाया जिसमें जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह ने विधायक जी को आश्वस्त करते हुए बताया कि ITI स्कूल की जांच कराई जाएगी किसलिए बनने में इतनी देरी लगी एवं. आवारा पशुओं के लिए धौरहरा तहसील क्षेत्र में राजस्व टीम के द्वारा जगह चिन्हित की गई है जिसमें थोड़ा आपके द्वारा सहयोग किया जाए एवं सरकार के द्वारा धन उपलब्ध करवा कर तत्काल इस समस्या से किसानों को राहत प्रदान की जाएगी जो कि आपके द्वारा भरकस प्रयास किया जा रहा है इसका परिणाम जल्द ही होगा इसके. अलावा जिला योजना समिति में खमरिया सरैया जेठरा होते हुए ईशा नगर तक 4 मीटर चौड़ी प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत सड़क को मंजूरी मिली जिसका कार्य अगले माह से शुरु हो जाएगा वही विधायक धौरहरा ने शिक्षा के प्रति सचेत रहने वाले जनपद के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बुद्ध प्रिय सिंह को सबसे कर्मठ इमानदार अधिकारी बताते हुए मंच से प्रशंसा की ऐसे अधिकारी जो सरकार की मंशा को पूर्ण करते हैं मुझे गर्व है कि मेरे जनपद में ऐसे अधिकारी मौजूद है वही. विकास को आगे बढ़ाने के लिए जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति के सांसद अजय मिस्र जी ने जिला अधिकारी शैलेंद्र कुमार सहित समस्त अधिकारियों की सराहना की और कि प्रदेश में लखीमपुर का जो सर्वोच्च स्थान विकास के पथ पर पहुंचा है व जनप्रतिनिधियों के साथ-साथ आप लोगों का बढ़ाने का बहुत ही योगदान रहा है.
======================================
*एवं सांसद खीरी अजय मिस्र जी के द्वारा युवा भाजपा नेता नरेंद्र वर्मा होलागढ़ कफारा जिला विकास समन्वय निगरानी समिति का सदस्य नामित किए जाने पर विधायक धौरहरा बाला प्रसाद अवस्थी जी ने सांसद खीरी अजय मिस्रा टेनी जी को एवं नरेंद्र वर्मा को बधाई दी*
=======================================

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

द्वितीय विश्व युद्ध का हीरो पायलट सरदार दिलीप सिंह मजेठिया नहीं रहे—-

प्रणव तिवारी,उपसम्पादक गोरखपुर -द्वितीय विश्वयुद्ध के हीरो पायलट सरदार दिलीप सिंह मजीठिया पे अपने जीवन …