Breaking News

मिर्जापुर/अहरौरा- अहरौरा में अपंगों से लिया गया डूडा आवास के लिए घूस

ibn 24×7 news चुनार – मीरजापुर ।
हरि किशन अग्रहरि की रिपोर्ट ************************
अहरौरा थाना में एक प्रार्थना पड़ा जिसमें प्रार्थिनी विनिता पत्नी मनोज सोनकर निवासी बौलिया ने आरोप लगाया कि डूडा आवास में कल्लू पुत्र बाबूलाल ने अधिकारियों के नाम से धन उगाही जबरदस्ती किया है। मनोज गूंगा और बहरा है और उसकी पत्नी भी अपाहिज है। आवास स्वीकृति कराने के नाम पर इन्हें आरोपियों द्वारा बरगलाया गया और बाबन सौ पचास रूपये वसूल लिये गये। सूत्रों के मुताबिक आरोपी की सांठगांठ नगरपालिका के चयनित और मनोनीत दोनों के साथ है। अहरौरा में पास हुए आवासों पर धन उगाही का मामला कई बार प्रकाश में आया लेकिन किसी ने इंसाफ के लिए जुबां व्यवस्था के खिलाफ नहीं खोला। डूडा आवास योजनाओं में लाखों का गोलमाल करने का आरोप लगते रहे हैं। जिसपर आम जनमानस को जागरूक करने के लिए सूचनाओं का सहारा लिया। इसी का परिणाम है कि यह मामला प्रकाश में आया।पहला आवासीय किस्त गूंगा व बहरा मनोज को मिल चुका था। द्वितीय किस्त आयी थी। यह जानकारी आरोपी को कैसे हुई?यह खेल नगर पालिका में आये द्वितीय किस्त पर खेली जा रही थी।
आरोपी सत्ताधारी पार्टी से जुटा बताया जा रहा है। आरोपी एक मोहरा है जो दूसरों के लिए काम करता है। अब बचाने वालों की जानकारी में पुलिस जुटेगी और उनसे भी तार जोड़ने की कवायद शुरू होगी लेकिन इतना तय है कि बड़े पैमाने पर अहरौरा में हो रहे घोटालों को बड़े अधिकारियों को संज्ञान में लेना चाहिए।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

चोरी गये सोने चाँदी के जेवरात के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार –

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर के …