Breaking News

झाँसी – बरुआसागर थाना पुलिस ने पकड़े बाहन चोर, तीन बाइक बरामद

ब्यूरो चीफ झाँसी।
झाँसी 16 सितंबर। गणेश उत्सव एवं मोहर्रम आदि त्यौहारों को सकुशल सम्पन्न कराने को लेकर थाना बरुआसागर पुलिस द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग सहित क्षेत्र में जगह जगह की जा रही सघन चैकिंग के दौरान राजमार्ग पर बस स्टैन्ड़ के पास की जा रही सघन वाहन चैकिंग के दौरान पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी। चैकिंग के दौरान बरुआसागर पुलिस ने दो संदिग्ध व्यक्तियों को एक चोरी की मोटरसाइकिल सहित दबोच लिया। बाद में पकड़े गये अभियुक्तों की निशा देही पर पुलिस ने चोरी की दो और मोटरसाइकिलें बरामद की।
जानकारी के अनुसार जनपद झॉसी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार सिंह के कुशल निर्देशन में नगर पुलिस अधीक्षक देवेश पाण्डेय व सर्किल के पुलिस क्षेत्राधिकारी टहरौली बी के तिवारी के मार्गदर्शन में बरुआसागर थाना प्रभारी निरीक्षक वीरेन्द्र विक्रम सिंह के कुशल नेतृत्व में अपराध नियन्त्रण हेतु एक टीम गठित की गयी। जिसमें थाने के एसएसआई राजीव वैश्य, एसआई उदयवीर सिंह, एवं सिपाही सचिन द्विवेदी, होमगार्ड प्रदीप कुमार आदि की टीम द्वारा नगर के बस स्टैन्ड़ पर वाहन चैकिंग की जा रही थी। तभी एक मोटरसाईकल अपाचे पर सवार दो संदिग्ध व्यक्तियों को संदिग्ध हालत में चोरी की मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार कर लिया। तथा गिरफ्तार युवकों की निशा देही पर पुलिस ने 2 और मोटरसाइकिल HF डीलक्स बरामद की। पुलिस ने किरोड़ मोगिया के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर नाजायज व दो कारतूस 315 बोर जिन्दा बरामद किये। पुलिस के अनुसार उक्त दोनों अभियुक्त गण उ०प्र० व म०प्र० सीमावर्ती क्षेत्रों से चोरी जैसे विभिन्न अपराध घटित करते है।थाना बरूआसागर पुलिस ने बाहन चोर किरोड मोगिया तथा गुरमेन मोगिया को मु०अ०सं०130/18 धारा 411/413/141/420 भादवि मु०अ०सं०131/18 धारा 3/25 A, ACT का अभियोग पंजीकृत कर दोनों अभियुक्तों को जेल भेज दिया।
रिपोर्ट – महेन्द्र सिंह सोलंकी।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

गाजीपुर:बीच शहर घंटो दहकती रही आग ब्रांडेड शोरूम रुम सहित इलेक्ट्रिक की दुकान गोदाम सबकुछ खाक

  टीम आईबीएन न्यूज राकेश की रिपोर्ट शहर के बीच विशेश्वरगंज चौकी के सकलेनाबाद मंदिर …