Breaking News

फरीदाबाद – हत्याकांड की बरसी पर निकाला कैंडल मार्च

फरीदाबाद से बी. आर. मुराद की रिपोर्ट
फरीदाबाद : गांव पलवली में पांच लोगों की एक साथ गोली मारकर हत्या के मामले को लेकर 17 सितंबर को एक साल पूरा हो गया | इस दौरान क्षेत्र में शांति के लिए अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा की तरफ से शांति के लिए कैंडल मार्च निकाला गया | कैंडल मार्च गांव वजीरपुर चौक ड्रीमलैंड से शुरू होकर गांव पलवली में संपन्न हुआ | यहां प्रार्थना सभा के माध्यम से मृतकों को श्रद्धांजलि दी गई | उनकी अात्मा की शांति की प्रार्थना की गई | इस दौरान पलवली के अलावा आस-पास गांवों के महिला-पुरूष कैंडल मार्च में शामिल हुए | उन्होंने दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की | महासभा के अध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा ने कहा कि ऐसे कृत्यों के लिए समाज में कोई जगह नहीं है | इन मामलों की पुनरावृत्ति न हो इसके लिए सभी को मंथन करना होगा | आज भी गांव के लोगों को जब उस दिन को याद कर सहम जाते हैं | अधिवक्ता हरीश पाराशर ने बताया कि कैंडल मार्च के माध्यम से ग्रामीणों ने इस मामले में सरकार से फास्ट ट्रैक कोर्ट की मांग की है | इस दौरान टेकचंद, दयानंद, छाजूराम, एलआर शर्मा, गोकुल चंद, रवि शर्मा, ब्रह्मदत्त, रघुवर दयाल, धंसीराम, राज कंवर शर्मा, बिजेन्द्र शर्मा, भगत राम, ललित कुमार, पवन कुमार, त्रिलोक सिंह, मनोज कुमार, अनिल कुमार, सुरेश, कन्हैया, सुदेश सिंह, प्रवीन शर्मा, रिंकू, संजीव कुमार, नरेंद्र, हेतराम मौके पर मौजूद थे | हम आपको बता दें कि 17 सितंबर 2017 को गांव पलवली में सरपंच दयावती के परिवार ने गोलियां मारकर श्रीचंद, राजेन्द्र प्रसाद, ईश्वर चंद, नवीन, देवेंद्र की हत्या कर दी थी | इस मामले में 27 आरोपित अभी जेल में हैं |

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

कृष्णपाल गुर्जर की उपस्थिति में जजपा नेता कुलदीप तेवतिया ने की भाजपा ज्वाइन

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:कृष्णपाल गुर्जर ने फरीदाबाद की सेक्टर-8 हुड्डा मार्किट में …