Breaking News

झाँसी – उपजिलाधिकारी सुरेन्द्र कुमार यादव की अध्यक्षता में आयोजित हुआ तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस

ब्यूरो चीफ झाँसी।
झाँसी 18 सितम्बर। जिले की तहसील मऊरानीपुर सभागार में तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन उप जिलाधिकारी सुरेंद्र कुमार यादव की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। जिसमें कुल 162 प्रार्थना पत्र आए। जिसमें से 12 प्रार्थना पत्रों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
तहसील दिवस में क्षेत्र से आये लोगों ने अपनी विभिन्न समस्याओं से सम्बंधित प्रार्थना पत्र देकर निस्तारण की मांग की। ग्राम पिपरोखर निवासी मदन दीक्षित ने सार्वजनिक तालाब में कचरा डाले जाने से रोकने, ग्राम दिमलोनी निवासी दिनेश चंद्र ने सड़क पर मिट्टी डालकर रास्ता बंद करने, ग्राम स्यावरी निवासी मातादीन ने कुम्हार गड़ा की जमीन पर दबंगों द्वारा अवैध कब्जा करने, कटरा मऊरानीपुर निवासी रेखा ने राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना का पैसा दिलाए जाने, ग्राम मेलवारा निवासी कृपाराम ने विद्युत विभाग द्वारा गलत बिल भेजने, छिपयात मऊरानीपुर निवासी कृष्णा देवी ने विद्युत सप्लाई सुचारू रूप से भेजने, पाठकपुरा मउरानीपुर निवासी सुल्तान खा ने बरसात में मकान गई जाने पर सहायता दिलाए जाने की, ग्राम उल्दन निवासी देवेंद्र कुमार ने गांव में ट्रांसफार्मर पोल लगवाये जाने, ग्राम रेवन निवासी अंबिका दीक्षित ने गांव में बने हनुमान मंदिर की जमीन पर दबंगों द्वारा कब्जा करने एवं कब्जा हटवाए जाने, ग्राम सिजारा निवासी प्रमोद ने बीमा राशि दिलाए जाने की, ग्राम देवरी सिंहपुरा रानीपुर निवासी रामस्वरूप ने वृद्धा पेंशन दिलाए जाने, रानीपुर निवासी अशोक कुमार ने विद्युत लाइन मैन द्वारा विद्युत कनेक्शन लगवाने में पैसे की मांग करने, ग्राम भदरवारा निवासी सुरेश कुमार ने ओलावृष्टि की राहत राशि दिलाए जाने की शिकायतें की। तहसील दिवस में तहसीलदार जगबीर सिंह, चिकित्सा अधीक्षक डॉ आर जी शंखवार, खण्ड विकास अधिकारी मऊरानीपुर व बंगरा,ई ओ रानीपुर सपना भारद्वाज, कोतवाली प्रभारी प्रेमचंद,थाना सकरार प्रभारी बी एल यादव, सहित तहसील स्तर के अधिकारी एवं सर्किल के थाना अध्यक्ष उपस्थित रहे।
रिपोर्ट – महेन्द्र सिंह सोलंकी।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

द्वितीय विश्व युद्ध का हीरो पायलट सरदार दिलीप सिंह मजेठिया नहीं रहे—-

प्रणव तिवारी,उपसम्पादक गोरखपुर -द्वितीय विश्वयुद्ध के हीरो पायलट सरदार दिलीप सिंह मजीठिया पे अपने जीवन …