Breaking News

राजगढ़/मिर्जापुर – लाल राशन कार्ड होने के वावजूद भी कोटेदार द्वारा उपभोक्ता को दो माह से नहीं दिया जा रहा राशन

राजगढ़, मिर्जापुर संवाददाता।
राजगढ़, मीरजापुर! बिकास खण्ड राजगढ मे थाना मडिहान क्षेत्र के राजगढ़ पुलिस चौकी अंतर्गत कोन भरुहवा निवासिनी सावित्री देवी ने बताया कि उसका लाल रासन कार्ड होने के बावजूद भी कोटेदार *अमृतलाल गुप्ता* द्वारा उसको दो महीने से राशन नहीं दिया जा रहा है ।जिससे उसका पूरा परिवार भुखमरी के कगार पर आ गया है, महिला के द्वारा बताया गया कि वह भूमिविहीन महिला है उसका पति बाहर में रहकर मजदूरी का कार्य करता हैैं जिससे किसी तरह से उसके परिवार का खर्च चलता है !उसकी सासू मां को कैंसर हो गया है जिससे उसके घर में परेशानियों का पहाड़ सा टूट पड़ा है उसने बताया कि राशन न मिलने से काफी संकटो का सामना करना पड़ रहा है !
इस मामले के सन्दर्भ के संबंध में जब मड़िहान तहसील के आपूर्ति निरीक्षक *विनोद तिवारी* से बात -चीत की गई तो उन्होंने बताया कि महिला को राशन दिलवाया जाएगा ,अगर कोटेदार द्वारा राशन देने में आनाकानी व वेशुनी की गई तो उसके खिलाफ कड़ी उचित कार्यवाही की जाएगी!
रीपोर्ट- *वेद प्रकाश मिश्र*

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

द्वितीय विश्व युद्ध का हीरो पायलट सरदार दिलीप सिंह मजेठिया नहीं रहे—-

प्रणव तिवारी,उपसम्पादक गोरखपुर -द्वितीय विश्वयुद्ध के हीरो पायलट सरदार दिलीप सिंह मजीठिया पे अपने जीवन …