Breaking News

फतेहपुर: जुआरी पति से क्षुब्ध होकर महिला ने स्वयं को लगाई आग जिसका जिला अस्पताल में इलाजोपरान्त हुई मौत

जुआरी पति से क्षुब्ध होकर महिला ने स्वयं को लगाई आग जिसका जिला अस्पताल में इलाजोपरान्त हुई मौत
जहानाबाद /बिन्दकी थाना क्षेत्र जहानाबाद के ग्राम कोरीपुर मजरा इब्राहिमपुर डांडा की मूल निवासिनी खुशबू देवी पत्नी कमला कांत निषाद उम्र 38 वर्ष थीं जो अपने से जुआरी पति से प्रताड़ित होकर कर के दिनांक 21 9 2018 को प्रातः मिट्टी का तेल डालकर के स्वयं को आग के हवाले कर दिया था जिसमें लगभग 80% जली हुई युवती के इलाज हेतु परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहानाबाद लाये थे। गंभीर रूप से जली होने के कारण चिकित्सकों द्वारा तत्काल प्रभाव से जिला अस्पताल हेतु रेफर किया गया जिसका इलाज उपरांत आज प्रातः लगभग 5:00 बजे निधन हो गया बिन मां बाप की लड़की थी खुशबू देवी जिनके नाना बिंदा प्रसाद पुत्र स्वर्गीय धनीराम निषाद के द्वारा पालन पोषण ग्राम भगलापुर (अमौली)- थाना चांदपुर जिला फतेहपुर के द्वारा हुआ |
था इनके द्वारा ही कोरीपुर के कमलाकांत पुत्र जगरूप निषाद के यहां रिश्ता देखकर कुछ वर्षों पहले विवाह किया गया था परंतु भिवाड़ी पति होने से महिला बुरी तरह प्रताड़ित हो चुकी थी क्योंकि परिवार की हालत बहुत ही अस्त व्यस्त होने के कारण परेशान थी और अभी कुछ दिन पूर्व स्वच्छता अभियान के तहत प्राप्त शौचालय की राशि को पति द्वारा खर्च कर लेने से आपसी विवाद में महिला से रहा नहीं गया तो मिट्टी का तेल डालकर स्वयं को आग के हवाले कर लिया। जिसका इलाज उपरांत जिला अस्पताल में प्रातः मौत हो गई जिसकी सूचना थाना जहानाबाद में प्राप्त हुई तो पीएम हेतु थाना पुलिस सबको पीएम हेतु भेजा ।
मिली जानकारी सूत्रों के अनुसार मृतक महिला के पालन-पोषण करता ना ना बिंदा प्रसाद निषाद के द्वारा लिखित तहरीर में दिया गया है कि मेरी पोती को ससुराली जनों द्वारा मिट्टी का तेल डालकर जिंदा जलाया गया है आगे की प्रक्रिया अवशेष है।

रिपोर्ट संदीप कुमार ibn24x7news  फतेहपुर

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

द्वितीय विश्व युद्ध का हीरो पायलट सरदार दिलीप सिंह मजेठिया नहीं रहे—-

प्रणव तिवारी,उपसम्पादक गोरखपुर -द्वितीय विश्वयुद्ध के हीरो पायलट सरदार दिलीप सिंह मजीठिया पे अपने जीवन …