Breaking News

बिगोद – धूमधाम से निकलेगी गणपति बप्पा मोरिया की शोभायात्रा 23 सितंबर को

प्रमोद गर्ग पत्रकार】 बिगोद 21 सितंबर—– गणेश महोत्सव के 5 वर्ष की ऐतिहासिक पूर्णता पर भव्य समापन व प्रतिभा समारोह ,ऐतिहासिक शोभायात्रा ,विसर्जन समारोह का आयोजन होगा। इस आयोजन में आसपास के ग्रामीणों लोग आयेंगे। आयोजित कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण 22 सितंबर 2018 को सायकाल 7:15 बजे छप्पन भोग का आयोजन । समापन समारोह शाम को 7:30 बजे होगा । 23 सितंबर को सुबह 8:15 बजे महा आरती के बाद संचेती परिवार बिगोद द्वारा 2100 लड्डू ओं का भोग लगाया जायेगा । हेलीकॉप्टर द्वारा पुष्प वर्षा के बाद शोभा यात्रा निकाली जायेगी । शोभा यात्रा ढोल नगाड़ा ,बैंड बाजा के साथ मुख्य मार्गो से निकाली जायेगी । इस शोभायात्रा मे बीगोद कस्बे की और भी गणेश प्रतिमाये सम्मिलित होगी।गणेश महोत्सव समिति के सदस्य विशेष वेशभूषा में नाचते गाते डांडिया खेलते ,गुलाल लगाते ,पुष्प वर्षा करते हुये तीन की कतार में गणपति विसर्जन के लिए निकलेंगे ।गणेश महोत्सव का विसर्जन बड़े उत्साह उमंग के साथ मनाया जायेगा। कार्यक्रम को भव्य रूप देने के लिए तैयारियां चल रही है। इस कार्यक्रम के आयोजक गणेश उत्सव समिति बीगोद, समस्त कार्यकर्ता होगें ।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

 मॉडल स्कूल बनेड़ा में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन

  बीगोद 21 मार्च। स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल विद्यालय बनेड़ा में आगामी लोकसभा चुनाव -2024 …