Breaking News

मिर्जापुर-40 लाख के शराब के साथ तीन अभियुक्त गिरप्तार, भेजा जेल

रिपोर्ट विकास चन्द्र अग्रहरि ब्यूरो चीफ मीरजापुर l

मीरजापुर । पुलिस लाइन स्थित मनोरंजन कक्ष में प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक मिर्जापुर शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि अहरौरा पुलिस व स्वाट टीम की संयुक्त कार्रवाई में 40 लाख कीमत की अवैध अंग्रेजी शराब एवं तीन शराब तस्कर को गिरफ्तार किया हैं। पुलिस अधीक्षक द्वारा मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष अहरौरा मनोज ठाकुर मय हमराहियान व स्वाट टीम प्रभारी रामस्वरूप बर्मा की टीम हाइवे पर चेकिंग कर रही थी।
मुखबिर से सूचना मिली कि एक ट्रक पर अवैध अंग्रेजी शराब पंजाब डिस्टिलरी रैपर में दिखाकर असली शराब के रूप में बिक्री हेतु हरियाणा से बिहार ले जा रहे हैं। मुखबिर की बात पर यकीन करते हुए ट्रक की तलाश में बरबकपुर में चेकिंग कर रहे थे कि एक ट्रक आती संदिग्ध दिखाई दी जिसे रोककर तलाशी ली गई।
जिसमें क्रेजी रोमियों ब्रांड की 1200 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद हुई और तीन शराब तस्कर पकड़े गये। जिन्होंने अपना नाम जाहिद हुसैन पुत्र असलम अली निवासी सिरौरी थाना फुनाना जिला नूहू मेवात हरियाणा, अमितांशु उर्फ रामदेव चौरसिया पुत्र महेन्द्र प्रसाद चौरसिया निवासी वार्ड न० 18 यादव बस्ती अलीनगर थाना अलीनगर जिला चन्दौली, जाहिद खान पुत्र समसुद्दीन निवासी चिला थाना तावडू जिला नुहू मेवात हरियाणा बताया।
अभियुक्तों के पास से एक ट्रक जिसपर शराब लदी थी 1200 पेटी शराब कुल 57600 शीशी, 4 मोबाइल, 6000 रूपया नगद बरामद हुआ। बरामद शराब की कीमत 40 लाख रुपये बताई जा रही हैं। अभियुक्तों के खिलाफ स्थानीय थाना पर धारा 420, 467, 471 भा.द.बि. एवं 60/63 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत करके जेल भेज दिया गया।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में मनोज कुमार ठाकुर थानाध्यक्ष अहरौरा , रामस्वरूप वर्मा प्रभारी स्वाट टीम मिर्जापुर, उपनिरीक्षक विमलेश कुमार सिंह, उ0नि0 कविन्द्र सिंह यादव, उपनिरीक्षक आलोक कुमार सिंह, उपनिरीक्षक जयप्रकाश, का0 बृजेश सिंह स्वाट टीम मिर्जापुर, का0 वीरेन्द्र सरोज, का0 राजसिंह राणा, का0 संदीप राय, का0 रजनीश सिंह, का0 जयप्रकाश यादव, का0 भूपेन्द्र सिंह स्वाट टीम मिर्जापुर शामिल थे।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

द्वितीय विश्व युद्ध का हीरो पायलट सरदार दिलीप सिंह मजेठिया नहीं रहे—-

प्रणव तिवारी,उपसम्पादक गोरखपुर -द्वितीय विश्वयुद्ध के हीरो पायलट सरदार दिलीप सिंह मजीठिया पे अपने जीवन …