Breaking News

बेतिया – जिला में बच्चों महिलाओं किशोरियों के बीच कुपोषण दर कम करने हेतु कार्यक्रम तैयार

Ibn24x7news विजय कुमार शर्मा प,च,बिहार
जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में बच्चों महिलाओं किशोरियों के बीच कुपोषण के बढ़ते घटनाओं को देखते हुए इनके बीच इस कुपोषण की दर को कम करने के लिए सरकार की ओर से कई कार्यक्रम आयोजित करने की योजना बनाई गई है इस योजना के अंतर्गत 1 सितंबर 2018 से 30 सितंबर 2018 तक पोषण अभियान का कार्यक्रम प्रखंड स्तर से लेकर अनुमंडल एवं जिला होते हुए चलाया जाएगा। इस योजना के अंतर्गत तो प्रखंडों में प्रत्येक आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से अन्नप्राशन सुनिश्चित किया जाएगा इसके अलावा बच्चों के अंदर बांटने वाली पोषाहार ओ की गुणवत्ता पर नजर रखा जाएगा। इस संबंध में समाज कल्याण विभाग के प्रधान सचिव अतुल्य प्रसाद ने सभी जिला पदाधिकारियों को अपने पत्र के माध्यम से आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया है जिसके कारण सभी जिला पदाधिकारी एवं अन्य पदाधिकारी की सभा गीता से इस कार्यक्रम को लक्ष्य तक पहुंचाने में इनकी सहायता ली जाएगी इतना ही नहीं इस कुपोषण कार्यक्रम को बच्चों के अंदर इसकी दर को कम करने हेतु सरकार के आदेश के अनुसार पोषण अभियान में शिक्षा विभाग स्वास्थ्य विभाग पंचायत राज पदाधिकारी ग्रामीण विकास विभाग की महत्वपूर्ण भागीदारी होना सुनिश्चित की गई है। इस पोषण अभियान कार्यक्रम में 1 महीने के अंतर्गत संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को बिहार सरकार की ओर से यह हिदायत दी गई है कि इस कार्यक्रम में जिला शिक्षा पदाधिकारी सिविल सर्जन को विशेष तौर पर आदेशित किया गया है कि आप अपने स्तर से स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ए एन एम एम को साथ में रखकर प्रखंडों में पंचायतों में तथा जिला के अंदर सुदूर देहाती क्षेत्रों में इस अभियान को 1 महीने के अंदर चलाकर इसकी लक्ष्य को प्राप्ति करें। जिला पदाधिकारी पश्चिम चंपारण नीलेश चंद्र देवरे ने सभी संबंधित विभाग के अधिकारियों को अपने स्तर से भी इस कार्यक्रम में भाग लेना सुनिश्चित करने का आदेश दिया है जिससे लक्ष्य की प्राप्ति की जा सके। इस 1 महीने के कार्यक्रम में जो पदाधिकारी या कर्मचारी लापरवाही बरतेंगे इन के विरुद्ध विभागीय कार्यवाही की जाएगी।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो ने 45 वर्षीय व्यक्ति को गोली मारी

रिपोर्ट तेकनारायण यादव IBN NEWS जमुई बिहार खुशरूपुर स्टेशन पर झाझा पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो …