Breaking News

झाँसी – जेसीआई झाँसी मनस्विनी द्वारा एक हजार पौधे लगाने का संकल्प पूरा हुआ – रजनी गुप्ता

ब्यूरो चीफ झाँसी।
झाँसी 14 सितंबर।जेसीआई झाँसी मनस्विनी संस्था द्वारा वातावरण को हरा भरा करने के उद्देश्य को लेकर एक हजार बृक्ष लगाने का लिया गया संकल्प पूरे एक हजार बृक्ष लगाकर पूरा किया।
यह बात जेसीआई अध्यक्ष रजनी गुप्ता ने शुक्रवार को द्वारिका विहार में पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान कही। उन्होंने कहा कि आज हमारी संस्था द्वारा लिया गया संकल्प भी पूरा हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर विधायक रवि शर्मा ने मनस्विनी की सदस्यों सहित पौधे लगाए व उनके इस संकल्प की प्रशंसा की । विशिष्ट अतिथि ज़ोन प्रेसीडेंट जेसी रचित अग्रवाल ने कहा कि संस्था द्वारा किये गए इस पुनीत कार्य की तरह अन्य संस्थाओं एवं समाजसेवियों को भी बृक्षारोपण जैसे महान कार्य मे आगे आना चाहिए। अध्यक्ष रजनी गुप्ता ने कहा कि इस संकल्प में हमने इस बात का विशेष ख्याल रखा है कि जो भी पेड़ हमने लगाये हैं, उनकी समुचित देखभाल हो, और वे फलें फूलें। इस मौके पर सचिव उषा सेन,कोषाध्यक्ष कल्पना खर्द, रजनी साहू,भावना अग्रवाल, संजू सैनी, ऊषा सचान, श्वेता यादव, रीना अग्रवाल, मनीला गोयल, वर्षा साहू, ममता गुप्ता, प्रमिलेश निरंजन, दीपिका वाष्णेय , राधा अग्रवाल, अर्पणा द्विवेदी आदि मौजूद रहे।
अंत में कार्यक्रम संयोजिका जेसी श्रद्धा सोनी ने सभी का आभार व्यक्त किया।
रिपोर्ट – महेन्द्र सिंह सोलंकी।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

मवई अयोध्या – होनहार विरवान के होत चीकने पात वाली कहावत को बाबा बाजार क्षेत्र के ग्राम महुलारा निवासिनी अंजू वैश्य ने किया चरितार्थ

मुदस्सिर हुसैन वाह_अंजू वैश्य वाह!   बधाईयो का सिलसिला जारी, कानून कि अभी और उच्च …