Breaking News

खीरी – मोहर्रम के मद्देनजर रखते हुए निघासन कोतवाली में की गई बैठक

संवाददाता “युसुफ अंसारी”
निघासन खीरी-:मोहर्रम के मद्देनजर कोतवाली निघासन में एक बैठक की गई। जिसकी अध्यक्षता निघासन उपजिलाधिकारी केशव नाथ गुप्ता व पुलिस क्षेत्राधिकारी सविरत्न गौतम ने की। बताते चलें कि मोहर्रम का पर्व नजदीक आ चुका है जिसको शांतिपूर्वक ढंग से निपटाने के लिए निघासन कोतवाली में एक बैठक की गई। बैठक मे तेजतर्रार निघासन इंस्पेक्टर संजय कुमार त्यागी ने क्षेत्र के सभी प्रधान व संभ्रांत व्यक्तियों को बुलवाया था ताकि आने वाले मोहर्रम के पर्व को शांति ढंग से निपटाया जा सके। कोतवाल ने सभी लोगों को बताया कि सभी लोग अपने अपने क्षेत्र की समस्याओं को दूर कर उसमें सहयोग करें और इस मोहर्रम पर कोई भी नए तरीके से कार्य नहीं किए जाएंगे पिछले वर्षो की भांति इस बार भी जुलूस निकाले जाएंगे।कोई किसी प्रकार का विवाद ना होने पाए। और यदि कहीं विवादित मामला हो तो तत्काल पुलिस को सूचना दें। साथ ही उप जिलाधिकारी ने भी लोगों से एक-एक कर समस्याएं पूछी और क्षेत्र का हाल जाना। और पूछा कहीं चौक का विवाद या तो कर्बला का विवाद हो तो तुरंत बताएं।दुलदुल जुलूस के बारे में भी जानकारी प्राप्त की।बैठक में मौजूद लोगों ने तीनों अधिकारियों सहित पुलिस की भी सराहना की।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

मवई अयोध्या – होनहार विरवान के होत चीकने पात वाली कहावत को बाबा बाजार क्षेत्र के ग्राम महुलारा निवासिनी अंजू वैश्य ने किया चरितार्थ

मुदस्सिर हुसैन वाह_अंजू वैश्य वाह!   बधाईयो का सिलसिला जारी, कानून कि अभी और उच्च …