Breaking News

बेतिया:- TSUNSS GG के आह्वान पर टीईटी शिक्षकों ने प्रतिरोध स्वरूप मुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री का फूँका पुतला


चंदन गोयल
बेतिया:- टीईटी एसटीईटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ, टीएसयूएनएसएस गोपगुट बिहार प्रदेश इकाई के आह्वान पर 15 सितम्बर को जिले के समहरणालय चौक, बेत्तिया, (पश्चिम चम्पारण) पर TSUNSS गोपगुट जिला इकाई के बैनर तले दर्जनों शिक्षक उपस्थित होकर अपने विभिन्न न्यायोचित माँग के समर्थन में एवं सरकार द्वारा शिक्षकों के विभिन्न प्रकार के दोहन के विरुद्घ प्रतिरोध सभा के माध्यम से आपत्ति दर्ज कराते व क्षोभ व्यक्त करते हुए सांकेतिक रूप से मुख्यमंत्री एवं शिक्षामंत्री का पुतला दहन किया। उक्त बातें संघ के सोशल मीडिया प्रभारी सुनिल कुमार ‘राउत’ ने कही। आगे बताया कि बेसिक ग्रेड से स्नातक ग्रेड में बिना टीईटी के तथा एनसीटीई नियम के विरुद्घ प्रोन्नति, स्नातक ग्रेड टीईटी शिक्षकों को नियमानुसार प्रधानाध्यापक के रूप में प्रोन्नति, सरकार द्वारा शिक्षकों की उपेक्षा, विभिन्न प्रकार के दोहन, सर्टिफिकेट जाँच के नाम पर परेशान करने, लंबित अंतर वेतन व वेतन भुगतान, एसएसए व आरएमएसए मद से भुगतान में विलम्ब तथा उच्च माध्यमिक विद्यालयों में STET उत्तीर्ण शिक्षकों की वरीयता सुनिश्चि नही करने आदि के विरुद्ध संघ के प्रदेश इकाई के आह्वान पर जिला एवं जिलान्तर्गत प्रखंड कमिटी के नेतृत्वकर्ता संघीय पदाधिकारियों व दर्जनों TET शिक्षकों द्वारा प्रतिरोध सभा के माध्यम से मुख्यमंत्री व शिक्षामंत्री का पुतला दहन किया गया। तत्पश्चात उपरोक्त माँग तथा शिक्षकों की समस्याओं हेतु जिला कमिटी द्वारा जिला अधिकारी कार्यालय पश्चिम चम्पारण को मुख्यमंत्री, बिहार के नाम ज्ञापन सौंपा गया। जिसकी प्रतिलिपि जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी (आरएमएसए) को भी समर्पित है। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष चंचल अविनाश ने एवं संचालन महासचिव राजेश कुमार राय व प्रवक्ता शुभ नारायण सोनी ने सयुक्त रूप से किया। मौके पर उपाध्यक्ष सुरेश राम, जिला सोशल मीडिया प्रभारी सुनिल कुमार ‘राउत’, कोषाध्यक्ष प्रशांत प्रियदर्शी, नरकटियागंज अनुमंडल सचिव राकेश कुमार, नरकटियागंज प्रखंड अध्यक्ष क्षमेंद्र भारती, मझौलिया प्रखंड अध्यक्ष उमेश ठाकुर, सचिव धर्मेद्र कुमार, डायट से दर्जनों प्रशिक्षु शिक्षक सहित मुकेश कुमार, गिरीश कुमार, मनीष कुमार, अर्चेश कुमार, अब्दुल रहमान, जिगर नवाज, धर्मेद्र सिंह, अनुप कुमार, नयन कुमार, रजीव शर्मा, संतोष कुमार, रंजन गुप्ता, अरविंद राम, मुश्ताक आलम, साहिब अंसारी, संजय कुमार, जितेन्द्र कुमार, हैदर अली, तनवीर अहमद, प्रशांत कुमार, प्रदीप कुमार, अनिकेत कुमार, मिथिलेश कुमार सहित दर्जनों शिक्षक उपस्थित रहें।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो ने 45 वर्षीय व्यक्ति को गोली मारी

रिपोर्ट तेकनारायण यादव IBN NEWS जमुई बिहार खुशरूपुर स्टेशन पर झाझा पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो …