Breaking News

खीरी – स्वच्छ्ता ही सेवा अभियान" के अंतर्गत कोतवाली परिसर में कोतवाल द्वारा मय स्टाप के साथ कि गयी साफ सफाई

संवाददाता “युसुफ अंसारी”
*निघासन खीरी:-* प्रधानमंत्री के द्वारा चलाई गई मुहिम स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत व पुलिस अधीक्षक खीरी के निर्देश पर कोतवाली निघासन में तैनात तेजतर्रार कोतवाल संजय त्यागी ने एसआई व सिपाहियों को सुबह करीब 7 बजे कोतवाली परिसर में एकत्र कर कोतवाली की साफ सफाई करवाई व खुद भी फावड़ा व खुरपा पकड़ कर कोतवाली परिसर में एकत्र गंदगी को साफ करने में जुट गए यह सफाई अभियान करीब 2 घंटे चला उसके बाद प्रभारी निरीक्षक इंस्पेक्टर संजय त्यागी ने सभी चौकी इंचार्जों से कहा कि सफाई हमारे दैनिक जीवन मे बहुत जरूरी है इसलिए थाना क्षेत्र की सभी चौकी साफ दिखाई दें।
इंस्पेक्टर संजय त्यागी ने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत सभी को अपने आवास कार्यालय व कोतवाली परिसर में साफ सफाई रखने के लिए प्रेरित किया जिससे कार्यालय के मुंशी व अन्य सिपाहियों ने रजिस्टर,असलहों व मालखाने तक की सफाई की …..
*कोतवाल के कार्यों को मिल रही सराहना:-*
जब से निघासन कोतवाली की कमान तेजतर्रार व मृदुभाषी कोतवाल संजय त्यागी ने संभाली है तब से निघासन क्षेत्र में एक अच्छा माहौल देखने को मिल रहा है कोतवाली की कमान संभालते है सर्वप्रथम कोतवाल संजय त्यागी ने इनामियाँ बदमाशों पर अपना शिकंजा कसा व उन्हें पकड़ कर जेल भेजा कई बड़ी घटनाओं के खुलासे भी किये जिससे लगभग क्षेत्र के मुजरिमनुमा लोगों को जेल की सलाखों के पीछे भेजा इन सभी सराहनीय कार्यों को देख बीते दिनों निघासन कोतवाल संजय त्यागी की आईजी ने सराहना भी की थी व जनपद के सभी थानों में कोतवाली निघासन को सर्वोच्च स्थान प्राप्त हुआ था।
*पैदल गस्त पर रोज निकलते है कोतवाल:-*
रोज पैदल गस्त पर अपनी कोतवाली पुलिस के साथ निघासन कस्बे में घूमना अपराधी किस्म के लोगों की माथे की सिमटन को बढ़ाने जैसा है निघासन की हर गलियों में कोतवाल पहुँच कर संदिग्ध लोगों की तलाशी व पूछताछ करते है जिससे क्षेत्र में खासा असर देखने को मिल रहा है व इंस्पेक्टर संजय त्यागी की मुस्तेदी से जुर्म की दुनिया मे हलचल सी मची हुई है।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

गाजीपुर:बीच शहर घंटो दहकती रही आग ब्रांडेड शोरूम रुम सहित इलेक्ट्रिक की दुकान गोदाम सबकुछ खाक

  टीम आईबीएन न्यूज राकेश की रिपोर्ट शहर के बीच विशेश्वरगंज चौकी के सकलेनाबाद मंदिर …