Breaking News

झाँसी – गैस टेंकर और स्कूटी की जोरदार टक्कर में एक युवती की दर्दनाक मौत, दूसरी की हालत गंभीर

ब्यूरो चीफ झाँसी।
झाँसी 19 सितम्बर। बरुआसागर थाना क्षेत्र के अंतर्गत झाँसी खजुराहो राष्ट्रीय राजमार्ग पर बरुआसागर कंपनी बाग के पास बुधवार को गैस टैंकर और स्कूटी की भीषण टक्कर में स्कूटी सवार दो युवतियों में से एक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। जबकि दूसरी युवती के गम्भीर रुप से घायल होने पर उपचार के लिए मेडिकल कालेज झाँसी भेज दिया गया।
जानकारी के मुताबिक बरुआसागर में स्थित एक आश्रम में बी.के. नीतू और दीक्षा पटेल नाम की युवती काम करतीं हैं। बुधवार को वह अपनी स्कूटी लेकर बरुआसागर से मऊरानीपुर जा रहीं थीं। जैसे ही वह कम्पनी बाग के पास पहुंची कि तभी उनकी वहां से गुजर रहे गैस टैंकर से जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें एक की मौत हो गई। जबकि दूसरी गम्भीर रुप से घायल बताई गई।दुर्घटना की सूचना बरुआसागर थाना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और घायल युवती को उपचार के लिए मेडिकल कालेज झाँसी भेजा। इसके बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस हादसे का कारण कम्पनी बाग में लगने वाला अतिक्रमण बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों की मानें तो कम्पनी बाग में अतिक्रमण के कारण पहले भी हादसे हो चुके है। जिसे देखते हुए कई बार विवाद की स्थिति भी बन चुकी थी। इस अतिक्रमण को नगर पालिका और पुलिस ने मिलकर कुछ दिन पहले हटा दिया था। लेकिन वह पुनः शुरु हो गया है और एक बार फिर यहां सड़क हादसों का सिलसिला शुरु होने लगा।
रिपोर्ट – महेन्द्र सिंह सोलंकी।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

भगवा ध्वज लहराते हुए मातृशक्तियों ने नगर मे निकाली स्कूटी जन जागरण यात्रा

0 17 अप्रैल को श्रीराम जन्मोत्सव भव्य शोभायात्रा मे शामिल होने नगरवासियो से की अपील …