Breaking News

मड़िहान/मिर्जापुर – देवरी कला में महिला स्वाधार गृह में एसडीएम का औचक निरीक्षण

रिपोर्ट विकास चन्द्र अग्रहरि ब्यूरो चीफ मीरजापुर
परिजन व शोहदों के भय से किशोरियों को छोड़ना पड़ा घर
मड़िहान मिर्ज़ापुर
बुधवार को एसडीएम साविता यादव व सीओ ऑपरेशन हितेंद्र कृष्ण की टीम देवरी कला गांव स्थित महिला स्वाधार गृह का औचक निरीक्षण किया।एक घंटे तक गहन निरीक्षण में किशोरियों से खानपान व रहन सहन के बारे में जानकारी लो गयी।कुछ किशोरियां संचालक के सगे सम्बन्धी थी तो कुछ वहाँ महिला कर्मचारियों के गांव की थी।सभी किशोरियों ने रटा रटाया जबाब दे रही थी।कोई घर परिवार से परेशान केंद्र में शरण ली हैं तो कुछ ने गांव के मजनुओं के भय से गांव घर छोड़ दिया।विकासखंड हालिया क्षेत्र के मटियरा गांव निवासिनी निशा आदिवासी ने बताया कि पारिवारिक कलह से घर छोड़ने को विवस हो गयी।लेकिन रजिस्टर में अंकित सामाजिक सुरक्षा के लिए स्वाधार केंद्र में रखा जाना दिखाया गया है।जुडिया गांव निवासी गीता ने बताया कि जंगल मे घर होने के कारण गांव के लोग परेशान किया करते हैं।मिर्ज़ापुर निवासी कुमकुम सागर के पिता अस्पताल में माता प्राइवेट संस्था में जाब करने जाते हैं।घर में अकेले होने के कारण सुरक्षा के लिए स्वाधार गृह में रहती है।सोनभद्र महुअरिया निवासिनी अधीक्षिका सरस्वती देवी की परिचित निशा भारतीय ने बताया कि गांव में सुरक्षा नही है।यही नही समझ मे आया कि जिस कलेजे के टुकड़े को एक पल भी माँ आखों से ओझल नही देख सकती।परिवार इतनी दूर कैसे रख सकता है।बारह बच्चे महिला किशोरियां उपस्थित थी।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

चोरी गये सोने चाँदी के जेवरात के साथ 03 अभियुक्त गिरफ्तार –

पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर के …