Breaking News

फरीदाबाद – रेड क्रॉस सचिव बी बी कथूरिया सेवानिवृत

फरीदाबाद से बी. आर. मुराद की रिपोर्ट
फरीदाबाद :रेड क्रॉस सचिव बी बी कथूरिया सेवानिवृत इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी जिला फरीदाबाद के सचिव श्री बी बी कथूरिया लगभग 38 वर्ष की शानदार सेवा करने के पश्चात मुख्य अतिथि नगराधीश श्रीमती बेलीना की गरिमापूर्ण उपस्थिति और जिला फरीदाबाद रेड क्रॉस के कार्यकारी सचिव श्री गौरव रामकरण की अध्यक्षता में भावभीनी विदाई पार्टी का आयोजन किया गया। डॉक्टर एम पी सिंह ने मंच का शानदार संचालन करते हुए श्री कथूरिया जी के बेदाग और उत्तम सर्विस रिकॉर्ड के बारे में विस्तार से बताया। विदाई पार्टी में सम्मिलित सराय ख्वाजा आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के इंग्लिश लेक्चरर व रेड क्रॉस के आजीवन सदस्य और प्राथमिक चिकित्सा तथा गृह परिचर्या के लेक्चरर रविन्दर कुमार मनचन्दा ने बताया कि अगस्त 1980 में कथूरिया जी ने रेड क्रॉस में ए डी टी ओ के पद पर जॉइन किया फिर डी टी ओ बने, 1981 में पहली बार महामहिम राज्यपाल से पुरस्कृत हुए। इन्होंने आई पी के एफ अर्थात इंडियन पीस कीपिंग फोर्स के अंतर्गत श्रीलंका में 35 दिन सेवाएं दी। जिस के लिए महामहिम राज्यपाल से दूसरी बार 1986 मे सनद पुरस्कार प्राप्त हुआ। गुजरात मे भुज में 2001 में आये विनाशकारी भूकंप में इन्होंने हरियाणा रेड क्रॉस का प्रतिनिधित्व करते हुए लगभग दो महीने तक डिजास्टर मैनजमेंट, राहत व पुनर्वास कार्यों में मदद की, श्री कथूरिया को सर्वोत्तम सेवा कार्यों के लिए अमेरिकन और जापानी रेड क्रॉस द्वारा प्रशस्ति पत्र दे पर सम्मानित किया गया। इस के अतिरिक्त भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष महामहिम राष्ट्रपति द्वारा भी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मानित कर प्रशस्ति पत्र दिया गया। 2008 में सब से अधिक व्यक्तियों को प्राथमिक चिकित्सा प्रशिक्षण देने के लिएमहामहिम राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया गया। इन के सचिव पद पर कार्य करते हुए फरीदाबाद रेड क्रॉस को एक्सहिबिशन प्रदर्शनी अवार्ड एक लाख रुपये नकद, नशा मुक्ति केंद्र के लिये 50000 रुपये का पुरस्कार, सब से ज्यादा रक्त दान शिविर लगाने , रक्त संग्रहण करने और प्राथमिक चिकित्सा तथा गृह परिचर्या का प्रशिक्षण देने के लिए वर्ष 2008, 2016 और 2017 में हरियाणा रेड क्रोस के प्रेजिडेंट महामहिम राज्यपाल महोदय द्वारा सम्मानित किया गया। इन की शानदार सेवाओं को देखते हुए 58 वर्ष की उम्र पूरी होने पर राज्य शाखा द्वारा उपहार स्वरूप दो वर्ष का सेवा विस्तार दिया गया। नगराधीश श्रीमती बेलीना ने और अनेक सामाजिक संस्थाओं के अध्यक्षो, जाने माने ख्यातिप्राप्त कविसाम्राट दिनेश रघुवंशी, करनाल के डी टी ओ श्री एम सी धीमान सहित अन्य जिलों के ड़ी टी ओ, रेड क्रॉस फ़रीदाबाद के कार्यकारी सचिव श्री गौरव रामकरण, पलवल के रेड क्रॉस सचिव बिजेंदर सौरोत, विक्रम सिंह यात्री, डॉ एम पी सिंह, रविन्दर कुमार मनचन्दा , पुरुषोत्तम सैनी, जतिन शर्मा , रेड क्रॉस स्टाफ, नशा मुक्ति केंद्र के जगत सिंह व स्टाफ और अनेक गणमान्य अतिथियों ने कथूरिया जी को उपहार दे कर सम्मानित किया और उनके स्वास्थ्यपूर्ण जीवन की कामना की।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

सिद्धदाता आश्रम पहुंचे पूर्व उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला

बोले सुनता हूं कि आश्रम आने वालों की मन की मुराद पूरी होती है फरीदाबाद …