Breaking News

फरीदाबाद – नकल रहित परीक्षा का आह्वान किया

फरीदाबाद से बी. आर. मुराद की रिपोर्ट
फरीदाबाद:नकल रहित परीक्षा का आह्वान किया | राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय ख्वाजा में प्राचार्या श्रीमती नीलम कौशिक की अध्यक्षता में नकल रहित अर्ध वार्षिक परीक्षाओं का आह्वान किया गया | नकल रहित परीक्षाओं के लिए विद्यालय के लिए विद्यालय के इंग्लिश प्राध्यापक रविन्दर कुमार मनचन्दा ने सभी बच्चों को ये शपथ दिलाई की आज से प्रारम्भ हो रही अर्धवार्षिक परीक्षाओं और किसी भी अन्य परीक्षा में अनुचित साधनों , एक दूसरे की नकल न करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने सभी बच्चों को शपथ दिलाई कि ” मैं शपथ लेता हूँ कि मैं अर्धवार्षिक परीक्षा या अन्य किसी भी परीक्षा में किसी भी प्रकार से अनुचित साधनों का प्रयोग नही करूँगा, अपने सहपाठियों से भी नकल रहित परीक्षा देने के लिए कहूंगा और ईमानदारी तथा सत्यनिष्ठा से अच्छी तरह से परीक्षा की तैयारी करूँगा। बच्चों को बताया गया कि नकल करने से भ्रष्टाचार की प्रवृति जन्म लेती है और देश के समक्ष अयोग्य और असक्षम भीड़ गलत और अनुचित कार्यों की पैरोकार बन जाती है। उन्नत, सभ्य और निपुण समाज के निर्माण के लिए नकल करने की आदत को हमेशा के लिए छोड़ कर आत्मनिर्भरता और स्वावलंबन का पाठ अच्छी तरह याद रखना होगा। प्राचार्या नीलम कौशिक, रविन्दर कुमार मनचन्दा, रेनु शर्मा, बिजेंद्र सिंह, वेदवती, राजेश कुमार सहित सभी प्राध्यापकों ने बच्चों को अच्छी आदतें डालने और ईमानदारी से परीक्षा देने के लिए प्रेरित किया।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

सिद्धदाता आश्रम पहुंचे पूर्व उप-मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला

बोले सुनता हूं कि आश्रम आने वालों की मन की मुराद पूरी होती है फरीदाबाद …