Breaking News

नीम के पेड़ से दबने हुई मौत पूर्व सांसद राकेश सचान ने दी उनके घरों पहुंच उन्हें हर संभव मदद देने का वादा

नीम के पेड़ से दबने हुई मौत पूर्व सांसद राकेश सचान ने दी उनके घरों पहुंच उन्हें हर संभव मदद देने का वादा
फतेहपुर जहानाबाद /बिन्दकी …बीते दिन नीम के पेड़ से दबने हुई मौत पूर्व सांसद राकेश सचान ने दी उनके घरों पहुंच उन्हें हर संभव मदद देने का वादा कस्बे के लालू गंज तिराहा पर बीते दिन सोमवार को पुराने नीम के पेड़ गिरने से उस पर दो युवकों दबकर मौत होने के बाद सूचना पाकर पूर्व सांसद राकेश सचान आज उनके घरों पहुंच उनके परिजनों से मुलाकात की तथा शासन से वार्ता कर हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिलाया जहां एक ओर हसीब की मौत के बाद आज उनके पिता मजीत से मुलाकात किया तथा हर संभव मदद का भरोसा दिया वही नगरपंचायत सफाई कर्मचारी रामनाथ की मौत के बाद आज उनके आवास पहुंचे पीड़ित परिजनों से मिलकर हर संभव मदद का भरोसा दिलाया दिलाया उन्होंने शासन प्रशासन से मांग की मृतक परिवारों को पांच लाख ₹ का मुआवजा तथा घायलों का उपचार सहित दो लाख रुपए का मुआवजा दिलाया जाए इस मौके पर उनके साथ समाजवादी पार्टी नगर अध्यक्ष वाहिद हसीब एडवोकेट अलीम कुरैशी धर्मेंद्र सभासद रिजवान नेता समाजवादी पार्टी सभासद अंसारउल हक अनीश उर्फ प्रधान सद्गाम कुरैशी सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे ।

रिपोर्ट संदीप कुमार ibn24x7news  फतेहपुर

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

भगवा ध्वज लहराते हुए मातृशक्तियों ने नगर मे निकाली स्कूटी जन जागरण यात्रा

0 17 अप्रैल को श्रीराम जन्मोत्सव भव्य शोभायात्रा मे शामिल होने नगरवासियो से की अपील …