Breaking News

झाँसी- पृथक बुंदेलखंड राज्य निर्माण की मांग को लेकर सत्याग्रह आंदोलन अनवरत जारी

पृथक बुंदेलखंड राज्य निर्माण की मांग को लेकर सत्याग्रह आंदोलन अनवरत जारी
झाँसी 26 सितम्बर। लम्बे समय से चली आ रही पृथक बुंदेलखंड राज्य बनाने की मांग को लेकर बुंदेलखंड के लोगों का जन समर्थन लगातार जोर पकड़ रहा है।
विगत करीब दो सप्ताह से पृथक बुंदेलखंड राज्य निर्माण की मांग को लेकर अनिश्चित कालीन सत्याग्रह आंदोलन पर बैठे मोर्चा के अध्यक्ष भानू सहाय व उनके साथियों को समर्थन देने पहुंचे सन्देश मानव समाज सेवी संस्था के सैकड़ों कार्यकर्ता व महिलाओं पृथक बुंदेलखंड राज्य निर्माण की हुंकार भरी। कहा कि हमारे सब्र का इम्तिहान न लो अब बनाना होगा |
बुन्देल खण्ड राज्य। सत्या ग्रह व धरने को सम्बोधित करते हुए संस्था के संस्थापक मो0 कलाम कुरैशी ने कहा हमारे बुंदेलखंड का हीरा पन्ना कोयला ग्रेनाइट पत्थर बिजली पानी सब हमसे ले लिया जाता है पर केंद्र व प्रदेश सरकार हम बुन्देखण्ड वासियों से सौतेला व्यवहार कर रही है जहां एक तरफ सरकार सबका साथ सबका विकास की बात कर रही है। फिर क्यों बुन्देखण्ड राज्य बनाने में देरी कर रही है हमको हमारा बुन्देखण्ड राज्य दो तभी हमारा विकास सम्भव है।
समर्थन के दौरान भारी संख्या में महिलाओं ने कचहरी चौराहा स्थित गाँधी स्मारक पर धरना दिया इस दौरान अध्यक्ष शरीफ खान, उपाध्यक्ष संजय जैन, महासचिव बब्लू आज़ाद, सलमा बेगम कुरैशी, सुनीता,फरीदा मरियम, जमीला, मुन्नी,निजाम कुरैशी, जाबेद अंसारी, नूरी,महमूद भिस्ती, पंकज,रसीद अंसारी, मनोज,अली अहमद, विक्रम सिंह, अजहर, समीर, इकबाल खान, मुजस्सर सहित सैकड़ों की संख्या में मौजूद लोगों ने बुंदेलखंड राज्य बनाने के लिए समर्थन दिया।

रिपोर्ट महेंद्र सिंह सोलंकी ibn24x7news झाँसी

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

मवई अयोध्या – होनहार विरवान के होत चीकने पात वाली कहावत को बाबा बाजार क्षेत्र के ग्राम महुलारा निवासिनी अंजू वैश्य ने किया चरितार्थ

मुदस्सिर हुसैन वाह_अंजू वैश्य वाह!   बधाईयो का सिलसिला जारी, कानून कि अभी और उच्च …