Breaking News

लखीमपुर खीरी – एआरटीओ की लापरवाही के चलते हुआ हादसा

लखीमपुर खीरी
स्क्रिप्ट= ब्यूरो चीफ मोहम्मद असलम
9451507918
एंकर
लखीमपुर खीरी जिले मे उस समय कोहराम मच गया जब एआरटीओ की लापरवाही के चलते एक बस पलट गयी जिसके कारण यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये ।जिन्हे आनन फानन में सामुदायिक केन्द्र में लाया गया जहां उनकी चिकत्सा की गयी और गंभीर रूप से घायल यात्रियों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया ।बताया जा रहा है कि यह हादसा कोतवाली पलिया में हुआ जहां सिसैया चौराहा से दिल्ली जा रही अमन ट्रैवल्स की एक बस मझगई में पेट्रोल पंप के पास एआरटीओ ने पकड़ी ।एआरटीओ की जानकारी होते ही पेट्रोल पंप के पास बस खड़ी करके ड्राइवर तो वहां से भाग निकला।परंतु एआरटीओ ने बस को निघासन थाने में ले चलने के लिए कहा बस पर ड्राइवर न होने के कारण गाड़ी ले जाने के लिए कोई तैयार नहीं हुआ प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है एआरटीओ ने डरा धमका कर जबरदस्ती बस के कंडक्टर से गाड़ी चलाने के लिए कहा अंत में वह गाड़ी चलाने के लिए तैयार हो गया और मझगई से लगभग डेढ़ किलोमीटर चल कर बस तिकोना फार्मके‌ पास पलट गई बस पलटते ही एआरटीओ की दोनों गाड़ियों जिनमे एक आगे थी और एक पीछे थी दोनों गायब हो गई कोई वहां रुका भी नही।घटना की सूचना पाकर चौकीइंचार्ज मझगई कमलेश अपने कांस्टेबलों को लेकर के घटनास्थल पर तुरंत पहुंचे कांस्टेबलों में में राजेश कुमार राजकुमार होमगार्ड नंदराम पहुंचे और अपनी ही गाड़ी से गंभीर मरीजों को पलिया अस्पताल में भर्ती कराया इस प्रकार लगभग 29 लोगों को चोटें लगी किसी को हल्की फुल्की लगे किसी को गंभीर। गंभीर चोटों को देखकर पलिया सीएचसी में 11 मरीजों को भर्ती कराया गयाजबकि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 18 मरीजों को भर्तीकराया गया सीएचसी पलिया में गंभीर मरीज को जिला अस्पतालरेफर कर दिया गया है। बस में 58 सवारी बताई जा रही हैं।
बाइट =घायल यात्री
बाइट =घायल यात्री
बाइट=डाॅ अजीत सिंह (एम डी)

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

द्वितीय विश्व युद्ध का हीरो पायलट सरदार दिलीप सिंह मजेठिया नहीं रहे—-

प्रणव तिवारी,उपसम्पादक गोरखपुर -द्वितीय विश्वयुद्ध के हीरो पायलट सरदार दिलीप सिंह मजीठिया पे अपने जीवन …