Breaking News

बिहार: जिलाधिकारी रमन कुमार द्वारा किया गया हल्लाबोल कार्यक्रम

जिलाधिकारी रमन कुमार द्वारा किया गया हल्लाबोल कार्यक्रम

सिकरहना -“चंपारण के रण” कार्यक्रम के तहत जिलाधिकारी रमन कुमार द्वारा रविवार को स्वच्छता अभियान को और तेजी से बढ़ाने के लिए हल्ला बोल कार्यक्रम कर क्षेत्र का भर्मण किया गया | इस दौरान उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों का भी भर्मन किया | साथ ही लोगो के घर-घर जाकर पंचायत का हाल जाना | डीएम ने “चंपारण के रण” कार्यक्रम के तहत रविवार को कुंडवा चैनपुर थाना क्षेत्र के बजरंग चौक पर पहुंचे जहां उन्होंने सैकड़ों ग्रामीण,शिक्षक,आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,पंचायत प्रतिनिधि को स्वच्छता का पाठ पढ़ाया और उन्हें अपना एक शौचालय बनाने का निर्देश देते हुए बोले,की घर में शौचालय बनाए और उसका इस्तेमाल करे खुले में शौच कर खुद और लोगो को बीमार न बनाएं |
साथ ही बाइक रैली निकाल “शर्म करो भाई शर्म करो खुले में शौच बंद करो” के नारा के साथ हल्ला बोल कार्यक्रम का आगाज करते हुए,अगले गंतव्य के लिए रवाना हुए | इस दौरान उन्होंने पताही मुख्य मार्ग पर जब गंदगी देखे तो खुद ही कुदाल लेकर गड्ढे खोद कर लोगो को जागरूक किये | कार्यक्रम का अगला पड़ाव चैनपुर, फुलवरिया ,पचपकड़ी होते हुए ढाका तक भ्रमण किए जहां उन्होंने बुजुर्गो से रास्ते में पूछताछ भी किए |
उनलोगो ने डीएम साहब को अपनी समस्या भी बताया | यह कार्यक्रम रविवार को जिला भ्रमण किए | जहां जहां कार्यक्रम होने थे वहां पहले से ही ग्रामीण शिक्षक तथा स्वच्छता अभियान से जुड़े लोगों ने उनका स्वागत भी किया | बताते चले कि मोतिहारी जिलाधिकारी रमन कुमार ने जिले को ओडीएफ घोषित करने के लिए दिन रात मेहनत कर रहे है | और साथ ही जुड़े मेंटर पंचायत के लोगो से सीधा संवाद कर स्वच्छता अभियान को सफल बनाने में जुटे है | इतनी तेज़ धूप में भी नहीं हारे हौसला,पैदल चल कर लोगो से बातचीत करते हुए , खुले में शौच करने से होने वाली बीमारी को भी बताए |

रेपोर्ट विजय कुमार शर्मा ibn24x7news प,च,बिहार

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो ने 45 वर्षीय व्यक्ति को गोली मारी

रिपोर्ट तेकनारायण यादव IBN NEWS जमुई बिहार खुशरूपुर स्टेशन पर झाझा पैसेंजर ट्रेन में अपराधियो …