Breaking News

फरीदाबाद – राष्ट्रीय स्वेच्छिक रक्तदान दिवस — संगोष्ठी व सलोगन द्वारा जागरूक किया गया


फरीदाबाद से बी. आर. मुराद की रिपोर्ट
फरीदाबाद :राष्ट्रीय स्वेच्छिक रक्तदान दिवस के अवसर पर राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सराय ख्वाजा में जूनियर रेड क्रोस और सैंट जॉन एम्बुलैंस ब्रिगेड द्वारा संगोष्ठी व सलोगन द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन प्राचार्या श्रीमती नीलम कौशिक की अध्यक्षता में किया गया। जे आर सी व एस जे ए बी प्रभारी रविन्दर कुमार मनचन्दा ने बच्चों को संगोष्ठी में बताया की आज ही के दिन 1975 में पहली बार राष्ट्रीय स्वेच्छिक रक्तदान दिवस मनाया गया ताकि हम सब सुरक्षित रक्तदान को अपना दायित्व समझें और रक्त के अभाव में कोई जान न जाए। उन्होंने बताया कि इस वर्ष का थीम है ” एन एक्शन ऑफ सोलिडेरिटी बी देअर फॉर समवन एल्स । यह दिन उन लोगों के लिए समर्पित है जो स्वयं रक्तदान कर तथा दूसरे लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित कर अनगिनत बहुमूल्य जानें बचने में जुटे हुए है और प्रयास कर रहे हैं कि कोई भी रोगी रक्त के इंतजार में तड़फता न रहे बल्कि हम ऐसी व्यवस्था करें कि रक्त जरूरतमंद का इंतज़ार करता रहे। इस से पहले बच्चों ने बहुत ही आकर्षक सलोगन लिख कर रक्तदान करने और स्वस्थ रहने कस का संदेश दिया। मनचन्दा ने बच्चों को कहा कि रक्तदान करने से दिल का दौरा या हार्ट फेल होने जैसी अवस्था की संभावना 95 प्रतिशत तक समाप्त हो जाती है इसलिए ” नियमित करे रक्तदान कार्य है ये बहुत महान” द्वारा मानवता की सेवा करने के उत्तम अवसर को यू ही नही जाने देना है। कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित जिला रेड क्रॉस के निवर्तमान सचिव श्री बी बी कथूरिया ने बच्चों को बताया कि रक्त का कोई विकल्प नही, दुर्घटना में घायलों, आपरेशन के समय, डिलीवरी के समय और हार्ट के उपचार व सर्जरी के समय रक्त की आवश्यकता होती है जिसे रक्तदाताओं के द्वारा ही पूरा किया जा सकता है इसलिए सभी सक्षम व्यक्तियों को स्वेच्छिक रक्तदान की परम्परा को और भी बढ़ाए जाने की जरूरत है ताकि रक्त की डिमांड को पूरा किया जा सके और रक्त के अभाव में कोई जिंदगी दम ना तोड़े। प्राचार्य नीलम कैशिक, बी बी कथूरिया, रविन्दर कुमार मनचन्दा, रेनु शर्मा, प्रदीप राठी और अध्यापकों ने छात्रों को ज्ञानवर्धक सलोगन लिखने तथा रक्तदान के लिए जागरूक होने के लिए शाबासी दी और इस मुहिम को घर, परिवार तथा समाज के हर कोने तक पहुचाने का आग्रह किया।

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

फरीदाबाद आयॅरन एण्ड स्टील ट्रेंड्स एसोसिएशन ने मनाया होली मिलन समारोह

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:आयॅरन एण्ड स्टील ट्रेड्रस एसोसिएशन(फिस्टा) का होली मिलन समारोह …