Breaking News

सागर/मध्यप्रदेश:-हर व्यक्ति अनिवार्य रूप से मताधिकार का प्रयोग कर मजबूत लोकतंत्र निर्माण में सहभागी बने-लता वानखेडे

रिपोर्ट तीरथ पनिका
Ibn24x7 news
ब्यूरो चीफ मध्यप्रदेश
सागर – स्वस्थ और मजबूत लोकतंत्र के निर्माण हेतु आवश्यक है कि हर मतदाता संविधान द्वारा मिले मताधिकारी के अधिकार का प्रयोग करे.मतादाता निर्भीक होकर अधिकाधिक संख्या में मतदान प्रक्रिया में हिस्सा ले कर मतदान करे,मतदान स्वतंत्र और मजबूत लोकतंत्र की स्थापना के लिए जरुरी है..उक्त बात जनअभियान परिषद की लोकसभा क्षेत्र की प्रभारी और मप्र राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष श्रीमति लता वानखेडे केबिनेट मंत्री दर्जा ने जनअभियान परिषद द्वारा आयोजित सुरखी विधानसभा की जैसीनगर और राहतगढ़ ब्लॉक को संयुक्त संवाद बैठक और मतादाता जागरूकता कार्यक्रम में कही..इस अवसर पर संभाग समन्वयक श्री वरुण आचार्य जी,जिला समन्वयक केके मिश्रा जी,श्रीमती आशालता सिलाकारी जी,मेघादुबेजी,हरिराम सिंह जी धीरेंद्र सिंहजी साथ थे.

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

ग्रामीण महिला प्राथमिक उपभोक्ता सहकारी भण्डार लुकवासा के निर्वाचन हेतु कार्यक्रम जारी

शिवपुरी, 10 अक्टूबर 2022/ म.प्र.राज्य सहकारी निर्वाचन प्राधिकारी श्री एम.बी.ओझा द्वारा ग्रामीण महिला प्राथमिक उपभोक्ता …