Breaking News

फरीदाबाद: रक्तदान को लेकर स्कूल के विद्यार्थीयों ने किया जागरूक

रक्तदान को लेकर स्कूल के विद्यार्थीयों ने किया जागरूक
फरीदाबाद :राजकीय बाल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एनआईटी नंबर-3 फरीदाबाद की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ( एन.एस.एस. युनिट ) के मार्गदर्शन में मुख्य अतिथि व मुख्य वक्ता पूर्व सचिव जिला रेड क्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद बी.बी. कथूरिया के तत्वावधान में रक्तदान के प्रति जागरूकता बढाने के लिये आज सुबह प्रार्थना में सभी बच्चों को रक्तदान के बारे विस्तार से बताया और बाद में राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के प्रभारी सुशील कणवा के नेतृत्व में एक विशाल रैली का आयोजन किया जिसको मुख्य अतिथि व मुख्य वक्ता पूर्व सचिव जिला रेड क्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद बी.बी. कथूरिया व स्कूल प्रिंसिपल राजेश शर्मा ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया । राष्ट्रीय सेवा योजना फ़रीदाबाद के जिला संयोजक व स्कूल के एन.एस.एस. कार्यक्रम अधिकारी सुशील कणवा ने स्वयंसेवको को रक्तदान दिवस के अवसर पर रक्तदान विषय पर बोलते हुये रक्त दान की महता के बारे विस्तार से बताया गया | मुख्य अतिथि व मुख्य वक्ता पूर्व सचिव जिला रेड क्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद बी.बी. कथूरिया व एन.एन.एस.कार्यक्रम अधिकारी सुशील कणवा ने स्टाफ व बडे छात्रो को बताया की रक्तदान करने पर किसी भी प्रकार का शरीर में कोई भी नुकसान नही होता है । कोई भी स्वस्थ वयक्ति जिसकी उम्र 18 से 65 वर्ष है , जिसको कोई गंभीर रोग नही है ,जिसका वजन 45 किलो ग्राम , हिमोग्लोबिन 12.5 डी.एल. हो, वह मानव रक्तदान कर सकता है और मानव शरीर मे मौजूद 5000 मि.ली. से 7000 मि. ली .रक्त में से केवल 350 मि.ली.रक्त ही लिया जाता है । रक्तदान में केवल 15 मिनट का ही समय लगता है और दान किये गये रक्त की मात्रा मात्र 48 घंटे में पूर्ण हो जाती है । रक्तदान के पश्चात आप अपना दैनिक कार्य कर सकते है आदि के बारे विस्तार से बताया । मुख्य अतिथि व मुख्य वक्ता पूर्व सचिव जिला रेड क्रॉस सोसाइटी फरीदाबाद बी.बी. कथूरिया व विद्यालय एन.एस.एस. प्रभारी सुशील कणवा छात्रो को संबोधित करते हुये कहा की रक्त मरीज का इंतजार करे न की मरीज रक्त का इंतजार करे , यह तभी संभव होगा जब पर्याप्त मात्रा में रक्तदाता होंगे क्योंकी यह रक्त एक मानव का दूसरे मानव को एक अनमोल तोहफा है और केवल मानव का रक्त ही मानव शरीर को दिया जा सकता है इसलिये पुरुषो को हर तीन महीने में व महिलाओ हर चार महीनो में नियमित रूप से रक्तदान करना चाहिये । राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के प्रभारी सुशील कणवा ने बताया की आज 110 स्वयंसेवकों ने रक्त दान करने का प्रण लिया और जरुरत पडने पर रक्त दान जैसे महादान के लिये सबसे आगे रहने का वचन दिया । एन.एस.एस. इकाई के प्रभारी सुशील कणवा ने बताया की स्कूल की एन.एस.एस. इकाई के मार्गदर्शन में आज को स्कूल के स्वयंसेवको ने रक्त दान दिवस के अवसर पर रक्त दान को बढावा देने को लेकर सारे एन.आई.टी.नम्बर 3 फरीदाबाद की मार्किट में से घुमकर रेली निकाली । आज स्कूल के लगभग 110 स्वयंसेवको ने हाथो में रक्त दान महादान ,रक्त दान प्राण दान,रक्त दान करो जान बचावो ,रक्तदान कर कल्याण ,जीते जी रक्त दान – मरणो प्रांत नेत्र दान ,रक्तदान सुरक्षित भी , आसान भी, आदि की पट्टीकाऐ लेकर ,नारे लगाते हुये एन.आई.टी. नम्बर 3 फरीदाबाद की गली – गली घुमे । इस अवसर पर स्कूल प्रिंसिपल राजेश शर्मा , प्राध्यापक डॉक्टर जितेन्द्र शर्मा , शिव दत्त भाटी ,विरेंदर पाल , रामकुमार , रविन्द्र मलिक पी. टी.आई. , राकेश शास्त्री आदि स्टाफ स्द्स्यो ने भी समय समय पर रक्त दान करने का संकल्प लिया ।
 
रिपोर्ट  बी. आर. मुराद ibn24x7news फरीदाबाद

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

फरीदाबाद आयॅरन एण्ड स्टील ट्रेंड्स एसोसिएशन ने मनाया होली मिलन समारोह

  फरीदाबाद से बी.आर.मुराद की रिपोर्ट फरीदाबाद:आयॅरन एण्ड स्टील ट्रेड्रस एसोसिएशन(फिस्टा) का होली मिलन समारोह …