Breaking News

बहराइच : आईजीआरएस के प्रकरण लम्बित पाये जाने पर जिलाधिकारी ने अपनाया कड़ा रुख

आईजीआरएस के प्रकरण लम्बित पाये जाने पर जिलाधिकारी ने अपनाया कड़ा रुख
बहराइच 07 अक्टूबर- कलेक्टेªट सभागार में आयोजित विकास कार्याें की समीक्षा करती हुई जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने अपर जिलाधिकारी राम सुरेश वर्मा को निर्देश दिया कि पांच वर्ष से अधिक अवधि के लम्बित वादों की समीक्षा करें और पीठासीन अधिकारियों से इन वादों का निस्तारण कराना सुनिश्चत करें। आईजीआरएस की समीक्षा में पाया कि जिला पंचायत राज अधिकारी के स्तर पर 69, पीडी डीआरडीए 31 व सीएमओ 12 सहित अन्य विभाग लम्बित प्रकरण डिफाल्टर के श्रेणी में होने के कारण जनपद का रैंकिंग प्रभावित हो रहा है। इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों का वेतन बाधित करते हुए स्पष्टीकरण प्राप्त करने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान उपायुक्त उद्योग के अनुपस्थिति पर कड़ा रोष व्यक्त करते हुए अग्रिम आदेशों तक वेतन बाधित करने का निर्देश दिया।
उन्हांेने आईजीआरएस के संदर्भों के निस्तारण की समीक्षा के लिए एक कमेटी गठित करने का निर्देश दिया। आईजीआरएस के निस्तारण में अच्छा कार्य करने वालों को प्रशस्ति पत्र तथा खराब कार्य करने वालों को दण्डित किये जाने का निर्देश दिया। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि शिकायत के सभी बिन्दुआंे को समुचित उत्तर देने के साथ-साथ फरियादी की बात सुनकर गुणवत्तापरक निस्तारण किया जाय। कार्यदायी संस्थाआंे के कार्यों की समीक्षा के दौरान निर्देश दिया कि मण्डी परिषद गत व वर्तमान वर्ष में कराये गये गड्ढा मुक्त सड़क कार्यों की सूची उपलब्ध करायें ताकि कार्य का सत्यापन कराया जा सके।
बैठक के दौरान कार्य, कृषि विभाग द्वारा संचालित डीबीटी व मृदा स्वास्थ्य कार्ड, प्रधानमंत्री फसली बीमा योजना की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी द्वारा उप निदेशक कृषि को निर्देश दिये गये कि बीमा योजना में अपेक्षित प्रगति लाये जाने के लिए उनकी ओर से बीमा कम्पनी को पत्र भिजवाएं। इसके अलावा नई सड़कों के निर्माण, गन्ना मूल्य भुगतान, विद्युत आपूर्ति, विद्युतीकरण, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), 14वां वित्त आयोग, ग्राम स्वराज अभियान, आधार की उपलब्धता, छात्रवृत्ति, मुख्य मंत्री सामूहिक विवाह योजना, सभी प्रकार की पेंशन योजना, सम्पर्क मार्ग सहित अन्य बिन्दुओं की समीक्षा करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राहुल पाण्डेय, प्रशिक्षु आईएएस प्रभाष कुमार, अपर जिलाधिकारी राम सुरेश वर्मा, डीएफओ बहराइच आरपी सिंह, उपायुक्त मनरेगा शेषमणि सिंह, जिला पूर्ति अधिकारी राकेश कुमार, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी विजय कुमार मिश्रा, बीएसए एसके तिवारी, डीआईओएस राजेन्द्र कुमार पाण्डेय, उप निदेशक कृषि डा. आरके सिंह सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

रिपोर्ट अनूप मिश्रा ibn24x7news बहराइच

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

गाजीपुर:बीच शहर घंटो दहकती रही आग ब्रांडेड शोरूम रुम सहित इलेक्ट्रिक की दुकान गोदाम सबकुछ खाक

  टीम आईबीएन न्यूज राकेश की रिपोर्ट शहर के बीच विशेश्वरगंज चौकी के सकलेनाबाद मंदिर …