Breaking News

पटना: जाप ने किया रेल रोको आंदोलन सांसद पप्पू यादव ने दी सरकार को चेतावनी ,साथ ही विपक्ष पर भी साधा निशाना 

जाप ने किया रेल रोको आंदोलन सांसद पप्पू यादव ने दी सरकार को चेतावनी ,साथ ही विपक्ष पर भी साधा निशाना 
जाप संरक्षक व सांसद पप्पू यादव ने आज पटना के राजेंद्र नगर स्टेशन पर बिहार में विशेष राज्य के दर्जे, इंटर की रिजल्ट में हुई धांधली जैसे मुद्दों को लेकर राजेंद्र नगर स्टेशन पर ट्रेन का चक्का जाम करते हुए  केंद्र सरकार के साथ-साथ विपक्ष को भी अपने कटघरे में लिया , सांसद पप्पू यादव ने सबसे पहले राजा सुप्रीमो लालू यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि लालू यादव ने सबसे पहले बिहार को बांट दिया , पप्पू यादव ने कहा कि लालू यादव यूपीए सरकार नहीं रहे और फिर वह लगातार सत्ता में रहे क्यों यूपीए की सरकार ने विशेष राज्य का दर्जा दे दिया बी विशेष पैकेज नहीं दिए वही केंद्र में बैठे PM मोदी एवं बिहार में बैठक बिहार के मुखिया नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए पप्पू यादव ने कहा कि PM मोदी ने खुद कहा था कि मैं विशेष राज्य का दर्जा दूंगा विशेष पैकेज दूंगा क्या हुआ क्यों हमारे बच्चे और हमारे मजदूर बाहर जाते हैं और उल्टे आप नासूर बन रहे हैं हमारे जिंदगी में, हम लोग जाग हिंदू मुस्लिम आप फारवर्ड में 20 रहे हैं और कई स्टूडेंट आत्महत्या कर रहे हैं
वही पप्पू यादव ने बिहार में इंटर की रिजल्ट में हुई धांधली पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके अफसर पर निशाना साधते हुए धांधली के खिलाफ सोमवार  11 जून को कोर्ट जाने की बात कही है, वही विशेष राज्य के दर्जे की मांग को लेकर पप्पू ने 25 जून को भारत बंद की बात कह डाली है सांसद पप्पू यादव ने कहा  कि बिहार में मंत्री आईएएस अफसर मिलकर जो मन आता है नंबर दे देते हैं पप्पू यादव बीएसईबी के आनंद किशोर को बिहार का शिखंडी कहां है आनन्द किशोर को चुल्लू भर पानी मैं डूब कर मर जाना चाहिए पप्पू यादव ने कहा कि आनंद किशोर जैसा आईएएस अफसर ही CM नीतीश कुमार के कार्य करने के तरीके पर प्रश्न चिन्ह लगा दिया है अब आनंद किशोर जैसे अफसर को बिहार से बाहर भगाने की जरूरत है सांसद पप्पू यादव ने कहा कि  आनंद किशोर जैसा जितना भी अफसर है वह बुझा लाल बेईमान और बिहार को लूटने वाला है नक्सलियों के खिलाफ महाभारत कितना जंग लड़ने की जरूरत है छात्रों को
वही सांसद पप्पू यादव ने लालू परिवार पर निशाना साधते हुए कहा कि अपराधी और दलाल के भरोसे विपक्ष बैठे हुए हैं अब लालू यादव के बड़े बेटे तेज ने भी कह दिया है कि की पार्टी ने अपराधियों का जमावड़ा लग रहा है गुंडों का जमावड़ा लग रहा है इस पर तंज कसते हुए पप्पू यादव ने कहा कि एक तरफ विपक्ष में गुंडा और एक तरफ सत्ता में गुंडा आप कहना क्या चाहते हैं आप सभी बैठ कर के सीटों का बंटवारा कर रहे हैं और यहां पर बिहार मर रहा है atm में पैसे नहीं है डीजल और महंगाई की स्थिति बुरी है स्टूडेंट मर रहा है और नेता बैठकर गठबंधन कर रहा है|

रिपोर्ट अमन सिंग ibn24x7news पटना

About IBN NEWS

It's a online news channel.

Check Also

ब्रेकिंग न्यूज 35 वर्षीय महिला सड़क दुर्घटनामें घायल

अयोध्या ब्यूरो कामता शर्मा बीकापुर_अयोध्या। हैदरगंज थाना क्षेत्र के बैसूपाली निवासी करीब 35 वर्षीय महिला …